5 Dariya News

डिजिटिकरण भ्रश्टाचार मुक्त, शीघ्र सेवा आपूर्ति के लिए महत्वपूर्ण है- इमरान रजा अंसारी

5 Dariya News

जम्मू 25-Apr-2018

सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री इमरान रजा अंसारी ने आज पंचायत भवन में प्रधानमंत्री ग्रामीण डिजिटल साक्षरता अभियान के दौरान जम्मू के विभिन्न जिलों के वीएलई तथा डिजिटल रूप से साक्षर उम्मीदवारों की एक जनसभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि डिजिटीकरण लोगों को भ्रश्टाचार मुक्त तथा शीघ्र सेवा आपूर्ति सुनिश्चित करवाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। उन्होंने कहा कि देश का विकास केवल डिजिटीकरण को बढ़ाकर ही हो सकता है तथा कहा कि देश में डिजिटल प्रवेश लगभग 75-80 प्रतिशत है परंतु शहरों की तरह ग्रामीण क्षेत्रों में डिजिटीकरण लाने की आवश्यकता है। सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के सरकारी सचिव सौगात विष्वास, सीओओ सीएससी रिशी राज सिंह, राज्य प्रमुख सीएससी फारूक रेंजू, सीएससी के महाप्रबंधक शाहनवाज रशीद, वीएलई, प्रक्षिशु तथा लाभार्थी इस अवसर पर उपस्थित थे। जम्मू तथा कश्मीर के वीएलई को डिजिटल भारत के ‘चेंज एजैंट बताते हुए मंत्री ने कहा कि इन ग्रामीण उद्यमियों में ग्रामीण नागरिकों को सशक्त बनाकर तथा उन्हें रोजगार देकर भारत में परिवर्तन लाने की ताकत है। इसके उपरांत मंत्री ने योग्य लाभार्थियों को 5 पीएमजीडीआईएसएचए प्रमाणपत्र तथा 10 मोबाईल फोन दिये। इस अवसर पर सीएससी तथा जम्मू व कश्मीर ई गवर्नैंस एजैंसी के बीच पीएमजीडीआईएसएचए का एक सहमति पत्र भी हस्ताक्षर किया गया।