5 Dariya News

एएलटी-बालाजी ने अरुणोदय सिंह को रहस्यमय थ्रिलर सीरीज 'अपहरण' के लिए साइन किया

5 Dariya News

मुंबई 23-Apr-2018

एएलटी-बालाजी भारत का सबसे बड़ा मंच है जो 90 देशों के 15 मिलियन से ज्यादा मोबाइल और वेब उपयोगकर्ताओं को ओरिजनल और एक्सक्लूसिव डिजिटल सामग्री उपलब्ध कराता है। ये डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म फिलहाल भारतीय भाषाओँ में रोमांस, रहस्य, नाटक और कॉमेडी जैसी विभिन्न शैलियों में 19 ओरिजनल शो प्रदान कर रहा है। यह प्लेटफार्म बच्चों के लिए मनोरंजक शो पेश करता है और मराठी, पंजाबी, हिंदी, गुजराती, तमिल और तेलगू में छोटे, रीजनल स्टैंड-अप कॉमेडी वीडियो भी इस पर लांच किए गए हैं।  एएलटी-बालाजी लगातार नई तरह के शो बना रहा है। अब #एएलटी-बालाजी एक बिल्कुल नई अवधारणा वाली थ्रिलर सीरीज 'अपहरण' लेकर आ रहा है, जिसमें लीड रोल के लिए बेहद प्रतिभाशाली एक्टर अरुणोदय सिंह को साइन किया गया है। यह शो एक रहस्यमय थ्रिलर है, जो अरुणोदय संघ के कैरेक्टर के चारों और घूमता है, जो एक समय लोकप्रिय पुलिसवाला था, लेकिन अब एक सजायाफ्ता अपराधी है। एक दिलचस्प प्लॉट के साथ यह शो कई मोड़, रहस्य और साजिश से भरा हुआ है। एएलटी-बालाजी से खुद और शो के कांसेप्ट के बारे में बोलते हुए अरुणोदय ने कहा, 'मैं 'अपहरण' को लेकर बहुत उत्साहित हूं। इसने मुझे तब आकर्षित किया जब मैं दूसरी बार सिद्धार्थ सेनगुप्ता मिला। उन्होंने मुझे इस शो की कहानी को जिस कौशल और जुनून के साथ सुनाई तो मुझे इसका हिस्सा बनना ही पड़ा। बालाजी के साथ मेरी बहुत पुरानी यादें 'मैं तेरा हीरो' के समय की जुडी हुई हैं। उनके डिजिटल प्लेटफॉर्म एएलटी-बालाजी के साथ एक बार फिर काम करना खुशी की बात है।' इस शो को सिद्धार्थ सेनगुप्ता प्रोड्यूस और डाइरेक्ट करेंगे। जिन्होंने पहले 'बालिका वधू' और 'गुलाल' जैसे लोकप्रिय शो का डायरेक्शन किया था। यह शो अपने प्री-प्रोडक्शन चरण में है और जल्द ही फ्लोर पर जाएगा।