5 Dariya News

बेहद निराशाजनक रहा है सरकार का कार्यकाल : संजय रतन

5 Dariya News (विजयेन्दर शर्मा)

धर्मशाला 22-Apr-2018

ज्वालामुखी के पूर्व विधायक संजय रतन ने आज यहां कहा कि भाजपा सरकार के सौ दिन का कार्यकाल ज्वालामुखी के लिये निराशाजनक रहा है। उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक ने इस दौरान इलाके में चल रहे विकास कार्यों को बंद करवाने के सिवा कुछ भी नहीं किया। जिससे लोग आज अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहे हैं। संजय रतन ने यहां पत्रकारों को संबोधित करते हुये कहा कि चुनावों में लोगों को गुमराह कर झूठे प्रचार के सहारे रमेश धवाला विधायक तो बन गये,लेकिन इसके बाद लोगों के प्रति अपने दायित्व को उन्होंने पूरी तरह भुला दिया है। उन्होंने कहा कि बड़े जोर शोर से इलाके में प्रचार किया गया कि कांग्रेस कार्यकाल में शुरू हुये विकास कार्यों में भ्रष्टाचार हुआ है। यहां तक की मंदिर में राजनिति की गई। लेकिन इतने दिन बीत जाने के बाद न तो कोई जांच हुई न ही कोई आरोप साबित हुआ। उन्होंने आरोप लगाया कि ज्वालामुखी में सक्रिय तबादला माफिया इन दिनों सरकारी कर्मियों को तबादलों के नाम डरा धमका रहा है। सुबह तबादला किया जाता है तो शाम ढलते ही नाट टू डिस्टर्ब का डीओ देने का भरोसा दिया जाता है। इसी बहाने कर्मियों से पैसे ऐंठे जा रहे हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि पिछले तीन माह के दौरान ज्वालामुखी का विकास पूरी तरह ठप्प होकर रह गया है।  यही हाल चंगर इलाके का है।