5 Dariya News

मरहूम गीतकार, गायक व् कलाकार राज बराड़ की आखरी फिल्म, "आम आदमी" का ट्रेलर हुआ रिलीज़

25 मई को होगी फिल्म रिलीज़, शूटिंग के बाद हो गयी थी राज बराड़ की अचानक मौत

5 Dariya News

चंडीगढ़ 21-Apr-2018

पंजाबी संगीत जगत में लम्बे समय तक राज करने वाले मरहूम पंजाबी गायक व् कलाकार राज बराड़ की ज़िंदगी की ड्रीम फिल्म "आम आदमी" 25 मई को होगी रिलीज़। उन की मौत के बाद रिलीज़ हो रही उन की आखरी फिल्म का ट्रेलर और पोस्टर आज यहाँ प्रेस क्लब में रिलीज़ किया गया. इस मौके पे राज बराड़ के बेटे, जोश बराड़, निर्माता गुरिंदर गिल, विपनदीप गिल, मनदीप ढिल्लों, निर्देशक जगतार उत्तम, फिल्म की हीरोइन किआरा राणा, अदाकार सुखविंदर राज व्  गोनी सग्गू व् फिल्म के और मुख्य कलाकार मौजुद थे. इस मौके पे मशहूर कलाकार करतार चीमा ख़ास मेहमान की तरह उपस्थित थे। इस मौके पे फिल्म की टीम ने बताया के इस फिल्म पे राज बराड़ लम्बे समय से काम कर रहे थे. ये उन की ज़िन्दगी की दूसरी व् बहुत एहम फिल्म थी. फिल्म का काम ख़त्म करने के बाद वे उस की रिलीजिंग की तयारी कर रहे थे, पर इसी दौरान उन की अचानक मौत हो गयी. अब फिल्म के निर्माताओं ने उन की ये आखरी फिल्म एक श्रद्धांजलि की तरह उन के दर्शकों तक पहुँचाने का फैसला लिया है. इस फिल्म को अब 25 मई को दुनिया भर में एक हे समय पे रिलीज़ किया जायेगा।फिल्म के निर्देशक जगतार ने थोड़ा भावुक होते कहा के ये फिल्म राज बराड़ के समाज के समाज के पर्ती सोच का सबुत देगी। 

राज बराड़ ने कोशिश की थी के इस फिल्म के ज़रिये पंजाब की सियासत का असली रंग लोगों के सामने पेश किया जाए. ये फिल्म आम लोगों की कहानी होगी, फिल्म में सियासी पार्टीज और परिवार वालों की तरफ से किये जा रहे अत्याचार व् शोषण  की बात की गयी है. फिल्म में दिखाया गया है के जितनी देर तक आम लोग अपने हकों के पर्ती जागरूक नहीं होते, उतनी देर उन का शोषण जारी रहेगा. "द येलोहैड फ़िल्म्ज़" के  बैनर में बनी इस फिल्म का नाम आम आदमी रखे जाने पे उन्होंने बताया के पहले इस फिल्म का नाम "जमुरे" रखा गया था, पर जब  फिल्म बन के सामने आयी तो फिल्म के विषय के मुताबिक टीम को "आम आदमी" टाईटल ज़्यादा अच्छा लगा. इस मौके पे फिल्म के निर्माताओं ने कहा के वो हर हालत में ये फिल्म दर्शकों तक पहुंचाएंगे ही.  फिल्म की रिलीजिंग की त्यारी हो चुकी है और जल्द ही दर्शक फिल्म का ट्रेलर और गीत सोशल मीडिया व् टीवी चैनल्स पे देख सकेंगे.इस मौके पे फिल्म की नायिका किआरा राणा व् अदाकार सुखविंदर राज ने कहा के ये फिल्म उन की ज़िन्दगी की एक बहुत एहम फिल्म है. इस फिल्म में काम कर के हे उनको आम लोगो को आयी मुश्किलों व् सियासी पार्टीज़ की तरफ से की जाती दोगली सियासत का असली रूप देखने को मिला. ये फिल्म पंजाब के हर व्यक्ति को प्रभावित करेगी व् उनको समाज अथवा अपने हकों के प्रति जागरूक करेगी.