5 Dariya News

मिशन उम्मीद को गरीबी हटाने का मार्ग बनाया गया है- अब्दुल हक खान

मंत्री ने संसाधन व्यक्तियों, उम्मीद के अंतर्गत आईपीआरपी प्रषिक्षण के प्रषिक्षुओं के साथ बातचीत की

5 Dariya News

जम्मू 20-Apr-2018

ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज मंत्री अब्दुल हक खान ने आज पंचायत भवन में ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज संसाधन सैल राश्ट्रीय संस्थान के सहयोग से उम्मीद कार्यक्रम के अंतर्गत प्रषिक्षण ले रही आईपीआरपी के प्रषिक्षुओं तथा संसाधन व्यक्तियों के साथ एक वार्ता सत्र के दौरान सम्बोधित करते हुए बताया कि मिशन उम्मीद को राज्यभर के ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी हटाने का मार्ग बनाया गया है। उन्होंने  कहा कि उम्मीद योजना का उद्देष्य ग्रामीण क्षेत्रों में गरीबी को हटाना तथा महिलाओं को बेहतर आजीविका सुविधाएं उपलब्ध करवाना है। मंत्री ने भागीदारों से बेहतर परिणामों की प्रािप्त हेतु लक्ष्य रूप से कार्य करने तथा कार्यक्रम के उद्देष्य को पूरा करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था के सम्पूर्ण विकास हेतु सरकार ग्रामीण गरीबी को हटाने के लिए कदम उठा रही है। मंत्री ने उम्मीद योजना तथा इसके हिस्सों की ब्लाक तथा जिला स्तरों पर उचित निगरानी तथा कार्यान्वयन सुनिष्चित करने पर बल दिया। 16 अप्रैल को शुरू हुआ यह कार्यक्रम 25 अप्रैल को पूरा होगा जिसमें चनैनी, बसोहली, विश्नाह, घगवाल, किश्तवाढ तथा गुडाना के 6 ब्लाकों से कुल 79 प्रषिक्षु भाग ले रही है। मंत्री ने आत्मनिर्भर ग्राम संस्थाओं को प्रमाणपत्र भी सौंपे। जेकेएसआरएलएम के राज्य मिशन निदेशक, अतिरिक्त मिशन निदेशक के अतिरिक्त एनआईआरडीपीआर हैदराबाद से राश्ट्रीय संसाधन व्यक्ति तथा सम्बंधित विभागों के वरिश्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।