5 Dariya News

कुलदीप कुमार द्वारा आयोग की रिपोर्ट प्रस्तुत

5 दरिया न्यूज

शिमला 21-Jan-2014

मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह को आज यहां चतुर्थ राज्य वित्तायोग के अध्यक्ष कुलदीप कुमार ने आयोग की अंतिम रिपोर्ट प्रस्तुत की। कुलदीप कुमार ने मुख्यमंत्री को बताया कि वित्तायोग ने वर्ष 2012-17 की समयावधि के लिए कुल 858.96 करोड़ रुपये की अनुदान राशि की संस्तुति की है, जिसमें से 476.48 करोड़ रुपये पंचायती राज संस्थाओं के लिए तथा 382.48 करोड़ रुपये शहरी स्थानीय निकायों के लिए प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह अनुदान राशि पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों द्वारा अपने प्रतिबद्ध दायित्वों, संविधिक रूप से तथा सरकार द्वारा सौंपे गए कार्यों के निष्पादन एवं इन संस्थाओं के रख-रखाव के लिए हस्तांतरित की गई परिसम्पत्तयों पर व्यय किए जाएंगे। 

उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा अपनी संस्तुतियां प्रस्तुत करने के लिए स्थानीय निकायों से उनकी आय, व्यय तथा उससे सम्बन्धित अन्यों विषयों पर सूचना एकत्रित की गई। आयोग ने स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों के साथ विकास खण्ड स्तर पर बैठक भी आयोजित की, जिनमें स्थानीय संस्थाओं के प्रतिनिधियों से इन संस्थाओं के सुदृढ़ीकरण के लिए सुझाव भी आमंत्रित किए गए हैं। आयोग द्वारा पंचायती राज संस्थाओं तथा शहरी स्थानीय निकायों के वास्तविक आय तथा व्यय के विश्लेषण के आधार पर रिपोर्ट को अंतिम रूप दिया गया है। प्रधान सचिव ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज श्रीमती उपमा चौधरी, विशेष सचिव वित्त डॉ. अमनदीप गर्ग भी इस अवसर पर उपस्थित थे।