5 Dariya News

मध्य प्रदेश : सड़क हादसों में 25 की मौत, 40 से ज्यादा घायल

5 Dariya News

सीधी/शिवपुरी/भोपाल 18-Apr-2018

मध्य प्रदेश में सीधी और शिवपुरी जिले में हुए सड़क हादसों में 25 लोगों की मौत हो गई, वहीं 40 से ज्यादा लोग घायल हो गए। घायलों का उपचार जारी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मृतकों के प्रति शोक संवेदना व्यक्त करते हुए आर्थिक मदद का ऐलान किया है। सीधी जिले में मंगलवार देर रात बारातियों से भरा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरा। जिलाधकारी दिलीप कुमार ने बुधवार को आईएएनएस को बताया, “मंगलवार देर रात बहरी थाना क्षेत्र में बारातियों से भरा मिनी ट्रक सोन नदी में जा गिरा। इस ट्रक में सवार 21 बारातियों की मौत हो गई। सभी शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं 22 घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है।”पुलिस के अनुसार, सिंगरौली जिले के देवसर से बारात सीधी जिले के बहरी जा रही थी। तभी ट्रक सोन नदी के जोगदहा पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा। रात भर चले राहत और बचाव कार्य में सभी शव बरामद कर लिए गए।

वहीं शिवपुरी जिले में बुधवार सुबह मजदूरों से भरे एक मिनी ट्रक के पलट जाने से चार लोगों की मौत हो गई और 21 अन्य घायल हो गए। पुलिस अधीक्षक सुनील पांडे ने आईएएनएस को बताया कि मुरैना जिले से गेहूं कटाई का काम करके मजदूर अपने गांव कोल्हापुर लौट रहे थे, तभी मिनी ट्रक पोहरी थाना क्षेत्र में अनियंत्रित होकर पलट गया। पुलिस के मुताबिक, मरने वालों में एक महिला और दो बच्चे हैं। इनमें राजकुमार (1़5 साल), तोरण (55), मोहन (12) और चौतू (45) शामिल हैं। यह सभी आदिवासी समुदाय से ताल्लुक रखते हैं। हादसे में 21 लोग घायल हुए हैं जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। बताया गया कि गेहूं की कटाई कर लौट रहे मजदूरों के मिनी ट्रक में गेहूं सहित अन्य सामान भी लदा हुआ था। ट्रक पलटने पर उसमें बैठे मजदूर अनाज की बोरी व अन्य सामान की चपेट में आ गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को हादसे पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए मृतकों के परिजनों को दो-दो लाख रुपये और घायलों को 50-50 हजार रुपये की आर्थिक सहायता देने का निर्णय लिया है।