5 Dariya News

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने किया बीबीएनडीए का औचक निरीक्षण

5 Dariya News

बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ 18-Apr-2018

उद्योग मंत्री बिक्रम सिंह ने आज सोलन जिले के बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ (बीबीएनडीए)  औद्योगिक क्षेत्र का दौरा किया तथा इस दौरान उन्होंने अनेक उद्योगों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने राज्य में चलाए जा रहे ग्राम स्वराज अभियान के अंतर्गत ‘स्वच्छ भारत पर्व’ के मौके पर विभिन्न उद्योगों में स्वच्छता तथा प्रदूषण मानकों का बारिकी से जायज़ा लिया व निरीक्षण किया। उल्लेखनीय है कि उद्योग मंत्री आज बिना पूर्व जानकारी के बीबीएनडीए पहुंचे थे।  उद्योग मंत्री ने क्षेत्र में फार्मास्यूटिकल कम्पनियों, बैटरी निर्माण व होम एप्लाएन्सिज इत्यादि उद्योगों का दौरा किया और इन कम्पनियों में स्वच्छता संबंधी निरीक्षण के अलावा मजदूरों को सरकार द्वारा तय मानकों के अनुसार मजदूरी तथा भविष्य निधि में पंजीकरण जैसे पहलुओं की जानकारी प्राप्त की। श्री बिक्रम सिंह अपने साथ एक मोबाइल प्रयोगशाला को हायर कर इस क्षेत्र में विभिन्न कम्पनियों के उत्पादों के नमूने प्राप्त करने के लिये ले गए थे। उन्होंने विशेषकर कॉमन एफ्लुएंट टी्रटमेंट प्लांट से नमूने लिए। इस संयंत्र का तरल सिरसा नदी में गिरता है और आस-पास के वातावरण तथा लोगों को स्वास्थ्य संबंधी अन्य किसी प्रकार का खतरा उत्पन्न न हो, इस बारे उन्होंने संबंधित विभागों को कड़ाई से नियमों की पालना सुनिश्चित बनाने के निर्देश दिए। उन्होंने इस संयंत्र से एकत्र किए गए नमूनों की शीघ्र जांच करने को कहा तथा अधिकारियों को किसी भी उद्योग व कंपनी द्वारा निर्धारित मानदंडों का उलंघन किए जाने पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।  मंत्री के साथ इस दौरान प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, उद्योग तथा श्रम विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहें।