5 Dariya News

मध्य प्रदेश : सीधी में बारातियों से भरा मिनी ट्रक नदी में गिरा, 21 की मौत

5 Dariya News

सीधी (मध्य प्रदेश) 18-Apr-2018

मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार देर रात बारातियों से भरा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरा। इस हादसे में 21 बारातियों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। सीधी, 18 अप्रैल (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के सीधी जिले में मंगलवार देर रात बारातियों से भरा एक मिनी ट्रक अनियंत्रित होकर सोन नदी में जा गिरा। इस हादसे में 21 बारातियों की मौत हो गई और 20 से ज्यादा घायल हो गए। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस हादसे पर गहरा दुख व्यक्त किया है। जिलाधिकारी दिलीप कुमार ने संवाददाताओं को बताया कि मंगलवार देर रात बहरी थाना क्षेत्र में बारातियों से भरा मिनी ट्रक सोन नदी में जा गिरा। इस ट्रक में सवार 21 बारातियों की मौत हो गई। मृतकों के शव बरामद कर लिए गए हैं। वहीं घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा गया है। पुलिस के अनुसार, सिंगरौली जिले के देवसर से बारात सीधी जिले के बहरी जा रही थी। तभी ट्रक सोन नदी के जोगदहा पुल से गुजरते वक्त अनियंत्रित होकर रेलिंग को तोड़ता हुआ नदी में जा गिरा। पूरी रात चले राहत और बचाव कार्य में सभी मृतकों के शव निकाल लिए गए हैं।