5 Dariya News

सी जी सी झंजेडी के छात्रों ने राष्ट्रीय स्तर पर पंजाब का नाम किया रौशन

राष्ट्र स्तर के हैकथन मुकाबलें में शानदार प्रदर्शन के बाद खोजों के लिए मिले तीन लाख रुपए

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 17-Apr-2018

चंडीगढ़ ग्रुप आफ कालेजि़ज के झंजेडी कालेज के छात्रों ने ई आई सी टी ई नई दिल्ली द्वारा करवाए गए राष्ट्र मुकाबलें में कालेज का नाम रौशन किया है। बतानेयोग्य है कि केंद्रीय मनुष्य सरोत मंत्राले के सहयोग से करवाए राष्ट्र हैकथन मुकाबलों में देश भर के बेहतरीन माडल बनाने वाले ४९ कालेजों में हैकथन के मुकाबलें करवाए गए थे। जिसमें ९५४४ तकनीकी शिक्षा के छात्रों की ४९ कालेज टीमों ने भाग लेते हुए स2त मुकाबला दिया। सी जी सी झंजेडी को इस मुकाबलें में राष्ट्र स्तर पर दूसरे स्थान पर विजेता घोषित करते हुए ट्राफी व ५०००० का नकद इनाम देकर स6मानित किया गया। अब ई आई सी टी व केंद्रीय मनुष्य सरोत मंत्राले द्वारा सी जी सी झंजेडी कालेज के छात्रों को तीन लाख रुपए सबंधित प्रोजै1ट व खोज एवं विकास के लिए दिए गए है। यहां यह भी बतानेयोग्य है कि पूरे पंजाब में सिर्फ तीन विद्यक संस्थाओं को यह जि6मेदारी दी गई है, जिनमें से सी जी सी झंजेडी कालेज के अतिरि1त अन्य दो लवली प्रोफैश्रल यूनीवर्सिटी फगवाड़ा व बी सी ई टी गुरदासपुर शामिल है। इस मौके पर सी जी सी झंजेडी कालेज के प्रैजीडेंट रछपाल सिंह धालीवाल ने यह रिकार्ड बनाने वाले छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि इस दौरान अगर छात्रों द्वारा की जा रही खोजों दौरान तीन लाख से अधिक खर्च आता है तो वह खर्चा सी जी सी मैनेजमेंट करेंगी ताकि छात्रों को नई खोजों में कोई परेशानी न आए। सी जी सी के डायरै1टर जर्नल डा. जी डी बांसल अनुसार सी जी सी झंजेडी कालेज में स्थापना के चार वर्षों दौरान हर छात्र को अकादमिक शिक्षा के साथ-साथ बेहतरीन प्रै1टीकल शिक्षा भी दी जाती है। जिस द्वारा हमारे मैनेजर इंजीनियर न केवल राष्ट्र मुकाबलों में पंजाब का नाम रौशन करते है बल्कि आगे जाकर नौकरियों में भी बेहतरीन टीम लीडर के रूप में जाने जाते हैं। 

'