5 Dariya News

कैप्टन अमरिंदर सिंह ने जाखड़ से मतभेदों की रिपोर्टों को मीडिया की उपज बताते हुये किया रद्द

नवजोत सिंह सिद्धू केस में अकालियों को दूर रहने के लिए कहा

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 16-Apr-2018

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने पंजाब कांग्रेस के प्रधान सुनील जाखड़ से मतभेदों की रिपोर्टों को मीडिया की उपज बताते हुये रद्द कर दिया। मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि नवजोत सिंह सिद्धू केस से अकालियों का कोई लेना-देना नहीं और उनको इससे दूर रहना चाहिए।आज यहां 9 नई ऐबूलैंसों के  काफिले को झंडी दिखाकर रवाना करने के बाद पत्रकारों से अनौपचारिक बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री ने संासद अबिंका सोनी द्वारा ‘संसद सदस्य स्थानीय क्षेत्र विकास स्कीम ’ के अंतर्गत फंड में से ये ऐबूलैंसें खरीदने के कार्य की सराहना करते हुये बाकी संासदों को भी यह उद्यम शुरू करने की अपील की। पत्रकारों द्वारा पूछे गये सवालों के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि उनके और गुरदासपुर से लोकसभा मैंबर सुनील जाखड़ के बीच कोई मतभेद नहीं है। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने इसको मीडिया की उपज बताया जिसने बिना किसी कारण बात का बतंगड़ बना दिया जबकि श्री जाखड़ उनको इसलिए बिना मिले चले गए क्योंकि उन्होंने किसी अन्य जगह जाना था। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने सडक़ पर हुए झगड़े के संबंध में सुप्रीम कोर्ट में हो रही सुनवाई के मुद्दे पर स्थानीय निकाय मंत्री नवजोत सिंह सिद्धू की तरफ से इस्तीफ़ा देने की ज़रूरत को एक बार फिर रद्द करते हुये कहा कि यह स्थिति श्री सिद्धू के इस्तीफे की मांग नहीं करती। श्री सिद्धू का इस्तीफ़ा मांग रहे अकालियों पर बरसते हुये मुख्यमंत्री ने उनको इस मुद्दे से दूर रहने के लिए कहा जिससे उनका रत्ती भर भी सम्बन्ध नहीं है।

फगवाड़ा में हुई झड़प संबंधी पूछे सवाल के जवाब में मुख्यमंत्री ने कहा कि स्थिति पूरी तरह काबू में है। उन्होंने कहा कि अंबेदकर जयंती के अवसर पर हिंसा के लिए जि़म्मेदार कुछ लोगों को हिरासत में लिया जा चुका है और बाकियों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा। कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अब सूबे में अमन-कानून की व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है और उनकी सरकार किसी को भी सूबे की अमन-शांति और सांप्रदायिक सद्भावना को भंग करने की हरगिज़ इजाज़त नहीं देगी। उन्होंने कहा कि सूबे में किसी भी किस्म की गड़बड़ करने वाले तत्वों के खि़लाफ़ सख्त कार्यवाही की जायेगी। इससे पहले ऐबूलैंस को झंडी दिखाकर रवाना करने के अवसर पर मुख्यमंत्री ने बताया कि चीन की एक कंपनी ने मोहाली में मोबाइल हैंडसैट्ट बनाने का यूनिट स्थापित करने के लिए रूचि ज़ाहिर की है और मोहाली इस समय उद्योग और सूचना प्रौद्यौगिकी की धुरी बनकर उभरा है। उन्होंने इस बात पर संतुष्टि ज़ाहिर की कि इस समय न सिफऱ् देश में से बल्कि दुनिया के अन्य हिस्सों से भी उद्योगपतियों और निवेशक ों से सरकार को सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है।