5 Dariya News

गल्ला मजदूर यूनियन नर फ़ूड सप्लाई विभाग के कार्यलय के बाहर दिया धरना

5 Dariya News (कुलजीत सिंह)

जंडियाला गुरु 16-Apr-2018

अपनी मांगों को मनाने के लिये पंजाब प्रदेश गल्ला मजदूर यूनियन के सैंकड़ों मजदूरों के साथ गहरी रोड पर स्तिथ फ़ूड सप्लाई विभाग के कार्यलय के बाहर धरना दिया ।पत्रकारों से बातचीत करते हुए प्रधान मोहिंदर सिंह ने बताया कि 2016 में कैप्टन अमरिंदर सिंह ने यूनियन के मजदूरों के साथ वादा किया था कि अगर कांग्रेस की सरकार सत्ता में आई तो वह ठेकेदारी सिस्टम बन्द करेगी ।पर सत्ता में आने के बाद यह वादा भूल गए ।जिस के चलते उन्हें मजबूरन यह कदम उठाना पड़ा ।उन्होंने ने कहा कि स्पेशल भरने की मजदूरी एफ़ सी आई को 1200 रुपए मिलती है जबकि गल्ला मजदूर यूनियन को 120 रुपये प्रतिदिन के हिसाब से मिलते हैं।ठेकेदार उनका कोई फंड का हिसाब नही रखते।यदि उनकी मांगे नही मानी गई तो वह सँघर्ष को और तेज़ करेंगे ।बता दे कि यहधरना 1 अप्रैल से लगातार जारी है ओर 13 अप्रैल को इस मामले के सबंध में ए डी सी रविन्द्र सिंह के साथ मीटिंग भी हुई लेकिन कोई हल नही निकला ।इस मौके पर सेकेट्री परमजीत सिंह ,निर्मल सिंह ,हीरा सिंह ,सुरजीत सिंह व अन्य हाजिर थे।