5 Dariya News

आदान प्रदान कार्यक्रम छात्रों को विभिन्न संस्कृतियों से उजागर करते हैं- प्रिया सेठी

5 Dariya News

श्रीनगर 15-Apr-2018

केन्द्रीय मानव संसाधन विकास मंत्रालय (एमएचआरडी) तथा जम्मू व कश्मीर की स्कूली शिक्षा विभाग द्वारा शुरू किये गये छात्र आदान प्रदान कार्यक्रम की सराहना करते हुए शिक्षा, संस्कृति एवं पर्यटन राज्यमंत्री प्रिया सेठी ने आज कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से न केवल छात्रों को अनुभव प्राप्त होता है बल्कि इनसे उन्हें विभिन्न संस्कृतियों को  समझने में भी सहायता होती है। मंत्री ने राज्य शिक्षा संस्थान में छात्र आदान प्रदान कार्यक्रम के समापन समारोह को सम्बोधित करते हुए कहा कि जम्मू व कश्मीर के सैकड़ों छात्रों ने आदान प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत देश के विभिन्न हिस्सों का भ्रमण कर राज्य तथा इसकी विविध संस्कृति की सीधी जानकारी प्राप्त की है। एमएमआरडी सचिव, अतिरिक्त सचिव, स्कूली शिक्षा सचिव जम्मू व कश्मीर, स्कूली शिक्षा निदेशक कश्मीर, एसएसए निदेशक, रमसा निदेशक तथा शिक्षा विभाग के अन्य वरिश्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए एमएचआरडी सचिव ने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से छात्रों को संस्कृति तथा एक दूसरे की शिक्षा प्रणाली को समझने में सहायता मिलती है तथा इससे शिक्षा क्षेत्र में एक नया उत्साह लाने के प्रयासों में भी सहायता होगी। 

स्कूली शिक्षा सचिव जम्मू व कश्मीर फारूक अहमद शाह ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस कार्यक्रम के अंतर्गत जम्मू व कश्मीर के लगभग 600 छात्रों ने पहले से ही अंडेमान तथा निकोबार द्वीपों सहित विभिन्न राज्यों जबकि अन्य राज्यों से लगभग 500 छात्रों ने जम्मू व कश्मीर का भ्रमण किया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान वर्श के लिए विभाग ने आदान प्रदान कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के लगभग 10000 छात्रों को भेजने का लक्ष्य निर्धारित किया है जबकि राज्य के भ्रमण हेतु अन्य राज्यों से भी इतनी ही संख्या में छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा।शिक्षा सचिव ने कहा कि शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्री सईद मोहम्मद अल्ताफ बुखारी तथा शिक्षा राज्यमंत्री प्रिया सेठी के नेतृत्व में छात्रों को बेहतर शिक्षा सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु आधुनिक कदम उठा रहा है। उन्होंने सभी सम्बंधितों पर शिक्षा प्रणाली को मजबूत बनाने हेतु अपना योगदान देने के लिए बल दिया। समारोह के दौरान जम्मू व कश्मीर तथा बाहरी राज्य के कुछ छात्रों ने अपने अनुभव तथा विचारों को साझा किया।