5 Dariya News

7वीं राष्ट्रीय ब्रिज चैंपियनशिप शुरू, स्टील स्टरिपस -1 पहले स्थान पर बड़ी बढ़त के साथ फ़ाईनल में पहुंची

सात अन्य टीमों ने फ़ाईनल में बनाई जगह, पंजाब ब्रिज एसोसिएशन की तीन टीमों ने भी फ़ाईनल में स्थान हासिल किया

5 Dariya News

चंडीगढ़ 14-Apr-2018

पंजाब ब्रिज एसोसिएशन द्वारा करवाई जा रही तीन दिवसीय 7वीं स्टील स्टिरपस ग्रुप राष्ट्रीय ब्रिज चैंपियनशिप के आज दूसरे दिन के मुकाबलों में सात राउंड के बाद फ़ाईनल राउंड की आठ टीमों का फ़ैसला हो गया। चंडीगढ़ के अरोमा होटल में चल रही इस राष्ट्रीय चैंपियनशिप में देश भर में से 28 टीमें हिस्सा ले रही हैं। सुभाष गुप्ता, सपन देसायी, बी. सत्यानरायण और सवरेंदू खिलाडिय़ों के साथ सजी स्टील स्टरिपस -1 ने अपनी बढ़त बनाते हुए 114.59 स्कोर के साथ पहल स्थान कायम रखते हुए फ़ाईनल में स्थान बना लिया। इसके अलावा अकांशा व्यास, बी. साहा, अशोक गोयल और सुजीत भट्टाचारिया की धामपुर शुगर टीम 92.23 स्कोर के साथ दूसरे, एच.एस.धारीवाल, डा. हरबंस सिंह, ब्रिगेडियर सुरिन्दर सिंह और अशोक हुरीआ की सी.आई.बी.ए. टीम 89.41 स्कोर के साथ तीसरे, कुलदीप खन्ना, कर्नल जे.एस.बराड़, राकेश शर्मा, पी.की.नय्यर, आर.के.गोयल और राणा जोली की टीम पंजाब ब्रिज एसोसिएशन -2 85.17 स्कोर के साथ चौथे, टी.सी.पंत, अनिल, अम्बरीष वाडेरा और देवी भटनागर की टीम सपारटनज़ 84.59 स्कोर के साथ पांचवे, प्रकाश भंडारी, डी.के.तिवाड़ी, पी.सी.गुपता और सेनगुपता की टीम दिल्ली बल्यूज़ 82.05 स्कोर के साथ छटे, के.आर.लखनपाल, कर्नल गुरइकबाल सिंह, संत प्रकाश शर्मा और एम.ऐस. शर्मा की टीम पंजाब ब्रिज एसोसिएशन -1 की टीम 81.65 स्कोर के साथ सातवें और एस.आर.मलहोत्रा, वाई.पी.पुंज, बी.एल. आनंद और वेद प्रकाश की पंजाब ब्रिज एसोसिएशन -4 टीम आठवां स्थान बनाते हुए फ़ाईनल के लिए कुआलीफायी हुई। कल तीसरे और आखिरी दिन 7वीं स्टील स्टिरपस ग्रुप राष्ट्रीय ब्रिज चैंपियनशिप के फ़ाईनल खेले जाएंगे और आज के मुकाबलों में फ़ाईनल में पहुंचने में असफल रही दूसरे राऊंडों में खेलेंगी।