5 Dariya News

राष्ट्रमंडल खेल (स्क्वॉश) : दीपिका पल्लीकल-सौरव घोषाल फाइनल में, विक्रम-रमित बाहर

5 Dariya News

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) 13-Apr-2018

दीपिका पल्लीकल और उनके पुरुष जोड़ीदार सौरव घोषाल की भारतीय जोड़ी ने यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के नौवें दिन शुक्रवार को मिश्रित युगल वर्ग के फाइनल में जगह बना ली।भारतीय जोड़ी ने न्यूजीलैंड की जोएले किंग और पॉल कोल की जोड़ी को 2-1 (9-11, 11-8, 11-10) से मात देते हुए फाइनल में प्रवेश किया। यह मैच 50 मिनट तक चला।पहला गेम 15 मिनट में हारने के बाद भारतीय जोड़ी ने वापसी की और 13 मिनट में दूसरा गेम जीत लिया।निर्णायक गेम में काफी रोचक मुकाबला देखा गया लेकिन भारतीय जोड़ी ने अपना संयम बनाए रखते हुए 21 मिनट में इस गेम को अपने नाम कर जीत हासिल की।फाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना शनिवार को इंग्लैंड और आस्ट्रेलिया के बीच होने वाले मैच की विजेता टीम से होगा।महिला युगल स्पर्धा में दीपिका और जोशना चिनप्पा की जोड़ी ने कनाडा की समंता कार्नेट और निक्की टॉड को 7-11, 11-5, 11-9 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी का सामना इंग्लैंड की लॉरा मसारो और सराह जेन पेरी की जोड़ी से होगा।हालांकि विक्रम मल्होत्रा और रामित टंडन की जोड़ी पुरुषों के युगल वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हारकर बाहर हो गई। भारतीय जोड़ी की हार के साथ ही स्क्वॉश में पुरुषों के युगल में भारत की चुनौती समाप्त हो गई है।इंग्लैंड के डेक्लन जेम्स और जेम्स विलस्ट्रोप की जोड़ी ने 48 मिनट तक चले मुकाबले में भारतीय जोड़ी को 2-1 (10-11, 11-8, 11-5) से मात दी।पहले गेम में विक्रम-रमित ने 11-10 से जीत दर्ज की लेकिन अगले दो गेमों में वे इंग्लैंड के खिलाड़ियों की आक्रामकता के आगे टिक नहीं सके और अगले दोनों गेम 8-11, 5-11 हार गए।