5 Dariya News

कॉमनवेल्थ खेल (टेटे): भारत को मिले मिलेजुले परिणाम

5 Dariya News

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) 12-Apr-2018

भारत को यहां जारी 21वें कॉमनवेल्थ खेलों में 8वें दिन गुरुवार को टेबल टेनिस स्पर्धा में खेले गए मुकाबलों में मिले-जुले परिणाम हासिल हुए। टेबिल टेनिस में पुरुष एकल, युगल एवं मिश्रित युगल वर्ग की सभी स्पर्धाओं में हमें सफलता हासिल हुई है। हालांकि, महिला एकल वर्ग में मानिका बत्रा एकमात्र उम्मीदवार रह गई हैं। महिला एकल वर्ग की स्पर्धाओं की बात की जाए, तो मानिका ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में सिंगापुर की यिहान झोउ को 5 गेमों तक चले कड़े मुकाबले में 4-1 (11-5, 11-6, 11-2, 6-11, 11-9) से मात दी। इसके अलावा, दो अन्य स्पर्धाओं में भारत को हार मिली।मधुरिका पाटकर और मौमा दास को क्वॉर्टर फाइनल में हारकर बाहर होना पड़ा। मौमा दास को सिंगापुर की मेंगयू यू ने 5 गेमों तक चले मुकाबले में 4-1 से मात दी। पुरुष युगल वर्ग में भारत की दो जोड़ियों को सफलता हासिल हुई है। अचंता शरथ-साथियान गणाशेखरन तथा हरमीत देसाई-सनिल शंकर शेट्टी ने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बना ली है। शरथ-साथियान ने अंतिम-16 दौर में श्री लंका की जयसिंह मुदियनसेला भुवानेका- इमेश रणसिंह की जोड़ी को 3-0 से मात दी तथा हरमीत-सनिल की जोड़ी ने उत्तरी आयरलैंड की पॉल मैक्री और एश्ले रोबिनसन की जोड़ी को 3-0 से हराया।पुरुष एकल में शरथ, हरमीत और गणाशेखरन ने अंतिम-16 दौर के मुकाबलों में जीत हासिल की। हरमीत ने मलयेशिया के ची फेंग लोंग को 4-1 से हराया, वहीं गणाशेखरन ने नाईजीरिया के सेगुन टोरियोला को 4-0 से हराया। शरथ ने अपने अंतिम-16 दौर के मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया के हेमिंग हु को 4-1 से हराया और अंतिम-8 में प्रवेश हासिल किया। मिश्रित युगल वर्ग में भारत की तीनों जोड़ियों को सफलता हासिल हुई है और उन्होंने क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई है।सनिल-मधुरिका की जोड़ी ने अंतिम-16 दौर में मॉरिशस की रिकेश टॉकूरी और हो वान काउ की जोड़ी को 3-0 से हराया। गणाशेखरन और मणिका की जोड़ी ने कनाडा के मार्को मेदजुगोराक और एलीसिया कोटे की जोड़ी को रोमांचक मैच में 3-2 से हराकर अंतिम-8 में जगह बनाई। इसके अलावा, शरथ और मौमा ने इंग्लैंड की डेविड मैकबीथ और कैली सिब्ले की जोड़ी को 3-0 से हराया। महिला युगल वर्ग में भी भारतीय जोड़ियों को सफलता हाथ लगी है। मनिका और मौमा ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया है। मानिका और मौमा की जोड़ी ने क्वार्टर फाइनल में इंग्लैंड की हो तिन-तिन और मारिया साप्टसिन्स की जोड़ी को 3-1 से हराया। इसके अलावा, एक अन्य मैच में सुतिर्था मुखर्जी और पूजा सहस्त्रबुद्धे की जोड़ी ने कनाडा की एलीसिया और झांग मो की जोड़ी को 3-0 से हराया और सेमीफाइनल में जगह बनाई।