5 Dariya News

राष्ट्रमंडल खेल (बैडमिंटन) : क्वार्टर फाइनल में पहुंचे भारतीय खिलाड़ी

5 Dariya News

गोल्ड कोस्ट (आस्ट्रेलिया) 12-Apr-2018

भारत के स्टार एकल खिलाड़ियों पी.वी. सिंधु, सायना नेहवाल, किदांबी श्रीकांत और एच.एस. प्रणॉय ने शानदार प्रदर्शन करते हुए यहां जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में आठवें दिन अपनी-अपनी स्पर्धाओं के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। युगल वर्ग में हुई सभी स्पर्धाओं में भी भारत को सफलता हासिल हुई है। रियो ओलम्पिक की रजत पदक विजेता पी.वी. सिंधु, रुत्विका गद्दे और सायना नेहवाल ने महिला एकल वर्ग के अंतिम-8 में जगह बना ली है।सिंधु ने स्थानीय खिलाड़ी सुआन यु वेंडी चेन को 21-15, 21-9 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है, जहां उनका सामना कनाडा की ब्रिटनी टैम से होगा। एक और एकल वर्ग के मुकाबले में रुत्विका ने सिंगापुर की जिन मिन येओ को 21-10, 21-23, 21-10 से मात दी। यह मैच 55 मिनट तक चला। अपनी प्रतिद्वंद्वी जेसिका ली के रिटायर्ड होने से लंदन ओलम्पिक की कांस्य पदक विजेता सायना क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया। सायना की प्रतिद्वंद्वी आइल ऑफ मैन की ली पहले गेम के बाद, दूसरे गेम को नहीं खेल पाईं और रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गईं। सायना ने अंतिम-16 दौर में खेले गए इस मुकाबले में 10 मिनट के भीतर पहले गेम में 21-4 से हराया, वहीं दूसरे गेम में सायना दो अंक ही हासिल कर पाई थीं कि ली रिटायर्ड हर्ट होकर बाहर हो गईं। कैरारा स्पोटर्स ऐरना पर खेले गए मैच में श्रीकांत ने श्रीलंका के निलुका करुणारत्ने को 21-10, 21-10 से मात देकर अंतिम-8 में जगह बनाई। वहीं एक अन्य मैच में प्रणॉय ने आस्ट्रेलिया को एंथोनी जोए को मात दी। उन्होंने एंथोनी को 21-18, 21-11 से हराया।अश्विनी पोनप्पा और सात्विक रंकीरेड्डी की जोड़ी ने मिश्रित युगल वर्ग के अंतिम-16 दौर में कानाडा की क्रिस्टिन साई और नयल याकुर को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। भारतीय जोड़ी ने यह मैच 21-10, 21-7 से जीत अगले दौर का टिकट कटाया। भारत के प्रणव जैरी चोपड़ा और उनकी महिला जोड़ीदार एन. सिक्की रेड्डी की जोड़ी ने सिंगापुर के डैनी बावा क्रिस्नांटा और जियां यिंग क्रिस्टल वोंग को मात देकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।भारतीय जोड़ी ने सिंगापुर की जोड़ी को 21-19, 21-13 से मात दी। यह मैच 34 मिनट तक चला। इसके बाद, रेड्डी ने अश्विनी के साथ मिलकर महिला युगल स्पर्धा के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। रेड्डी एवं पोनप्पा की जोड़ी ने सिंगापुर की रेने ने ओंग एवं जिया यिंग क्रिस्टल वोंग की जोड़ी को 21-18. 21-13 से मात दी। सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी ने अपने अच्छा प्रदर्शन जारी रखते हुए पुरुष युगल के अंतिम-16 दौर में मॉरिशस की आतिश लुबाह और क्रिस्टोफर जीन पॉल की जोड़ी को मात दी। चिराग-सात्विक ने 24 मिनट के भीतर अंतिम-16 दौर में खेले गए इस मुकाबले में आतिश-क्रिस्टोफर की जोड़ी को सीधे गेमों में 21-8, 21-12 से मात दी।