5 Dariya News

एल सी ई टी में बैसाखी मौके रंगा रंग प्रोग्राम का आयोजन

विद्यार्थियों ने सभ्याचारक प्रोग्राम में बढ चढ कर लिया हिस्सा

5 Dariya News

लुधियाना 13-Apr-2018

लुधियाना कालेज आफ इंजीनियरिंग एंड टैक्नोलाजी, कटानी कलां में बैसाखी का पर्व उत्साह से मनाया गया। इस दौरान कैंपस में करवाए गए एक सभ्याचारक प्रोग्राम में विद्यार्थियों ने बढ चढ कर भाग लिया। नौजवान लड़के लड़कियों ने पंजाब के स याचारक की झलक पेश करते हुए विश्व में प्रसिद्ध गिधा और भांगडा भी पेश किया।इस अवसर पर गु्रप के चेयरमैन विजय गुप्ता ने समूह स्टाफ और विद्यार्थियचों द्वारा किए गए इस प्रयास की प्रशंसा करते हुए विद्यार्थियों केा आधुनिकता के साथ साथ अपनी परमपराओं के साथ जुडऩे की भी प्रेरणा दी।गु्रप के प्रिंसिपल डा. जर्नैल सिंह ने विद्यार्थियों के साथ अपने विचार सांझे करते हुए कहा कि बेशक आज समय के साथ समाज की सोच में फर्क  आ गया है पर फिर भी हमें अपनी रस्मों अैर विरसे को याद रखना चाहिए है क्योंकि इतिहास गवाह है कि जो कौमें अपने विरसे,बोली और रस्मों को भूल जाती है वह दूनिया के नकशे से खत्म हो जाती है। जबकि एल सी ई टी ग्रुप द्वारा यह प्रयास अपने विद्यार्थियों को उनके अमीर विरसे के साथ जोडने के लिए किया गया है। इस अवसर पर जलियावाला बाग के शहीदों को याद करते हुए दो मिनट का मौन भी रखा गया।