5 Dariya News

नईम अख्तर ने जम्मू में प्रमुख परियोजनाओं के कार्यों का जायजा लिया

5 Dariya News

जम्मू 12-Apr-2018

लोक निर्माण मंत्री नईम अख्तर ने आज जम्मू शहर में पीडब्ल्युडी विभाग तथा जम्मू व कश्मीर परियोजना निर्माण निगम (जेकेपीसीसी) द्वारा कार्यान्वित की जा रही विभिन्न प्रमुख परियोजनाओं का जायज़ा लिया। केपीसीसी के प्रबंध निदेशक, महाप्रबंधक, पीडब्ल्युडी के मुख्य अभियंता, कलस्टर विश्वविद्यालय जम्मू के उपकुलपति, विभाग के कार्यकारी अभियंता तथा अन्य अभियंता दौरे के दौरान मंत्री के साथ थे। मंत्री ने गंगयाल में 22.17 करोड़ रु. की राशि से बनाये जाने वाले 100 बिस्तर वाले राजीव गांधी मेमोरियल अस्पताल के चालु निर्माण कार्य का जायज़ा लिया तथा उन्हें बताया गया कि इसे 2019 के अंत तक पूरा किया जाएगा। गांधीनगर में 50 करोड़ रु. की लागत से बनाये जाने वाले 200 बिस्तर वाले राजकीय मातृत्व अस्पताल का निरीक्षण करते हुए मंत्री ने अभियंताओं को इस वर्श के जून तक षेश कार्यों को पूरा करने के निर्देश दिये।मंत्री ने एमएएम कालेज में 3.38 करोड़ रु. की लागत वाले स्कूल आफ हिम्युनिटीज़ एंड लिबरल आर्टस भवन का निरीक्षण भी किया। मंत्री को बताया गया कि यह भवन शीघ्र ही विश्वविद्यालय अधिकारियों को सोंपा जाएगा। मंत्री ने बीसीए विभाग के नवनिर्मित कम्पलैक्स का निरीक्षण भी किया जिसे जेकेपीसीसी द्वारा 7.49 करोड़ की राशि से बनाया गया है। उन्होंने राजकीय महिला कालेज गांधीनगर में 4.46 करोड़ की लागत वाले स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग, टेकनालोजी तथा कम्पयूटर टेकनालोजी कल्सटर विश्वविद्यालय का भी दौरा किया। इसके उपरांत मंत्री ने राजकीय चिकित्सा कालेज तथा राजकीय डैंटल कालेज जम्मू में महिला होस्टल ब्लाक में कार्यान्वित किये जा रहे कार्यों की जानकारी भी ली तथा अभियंताओं को निर्धारित समय सीमा के भीतर कार्यों को पूरा करने के निर्देश भी दिये।