5 Dariya News

चेन्नई से स्थानांतरित होंगे आईपीएल मैच : राजीव शुक्ला

5 Dariya News

जयपुर 11-Apr-2018

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के चेन्नई में होने वाले बाकी के सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे। जयपुर, 11 अप्रैल (आईएएनएस)। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 11वें संस्करण के चेन्नई में होने वाले बाकी के सभी मैच पुणे में खेले जाएंगे। चेन्नई में कवेरी नदी के जल बंटवारे को लेकर चल रहे विवाद को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने बुधवार को कहा, “चेन्नई सुपर किंग्स को अपने बाकी के घरेलू मैच पुणे में खेलने होंगे क्योंकि चेन्नई पुलिस ने मैचों के लिए जरूरी सुरक्षा मुहैया कराने में अपनी असमर्थता जाहिर की है।”इससे पहले, चेन्नई सुपर किंग्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी के.एस. विश्वनाथन ने कहा था कि कावेरी नदी विवाद के चलते लीग के मैच चेन्नई से कहीं और आयोजित कराने की सलाह दी है। विश्वनाथन ने आईएएनएस से फोन पर कहा, “हमने चेन्नई के पुलिस आयुक्त से इस मामले पर बात की है। उन्होंने हमें सलाह दी है कि हम खराब स्थिति को देखते हुए मैचों को कहीं और स्थानांतरित कर दें।”सीईओ ने कहा, “हमने गेंद बीसीसीआई के पाले में डाल दी है और अब इस मामले पर बोर्ड फैसला लेगा।”आईपीएल के चेयरमैन राजीव शुक्ला ने मंगलवार को गृह सचिव से मुलाकात की थी और इस मामले में केंद्र सरकार से मदद मांगी थी। कावेरी नदी के जल वितरण को लेकर हो रहे विवाद के चलते मंगलवार को कई तमिल  समूहों ने चेन्नई में प्रदर्शन किया था। इन समूहों ने मंगलवार को आयोजकों से मैच चेन्नई के मैच को बाहर आयोजित कराने की मांग की थी।