5 Dariya News

तस्सदुक हुसैन मुफ्ती ने पत्नीटॉप क्षेत्र का दौरा कर पर्यटन ढांचा परिदृष्य का जायजा लिया

मंत्री ने बेहतर ठोस कचरा प्रबंधन के लिए कदम उठाने पर बल दिया

5 Dariya News

जम्मू 11-Apr-2018

पर्यटन मंत्री तस्सदुक हुसैन मुफ्ती ने आज क्षेत्रों में पर्यटन गतिविधियों के प्रोत्साहन के अतिरिक्त क्षेत्र में यात्रा एवं पर्यटन उद्योग को मजबूत बनाने हेतु आधुनिक कदम उठाने पर बल दिया। मंत्री, जो पत्नीटॉप क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर हैं, ने क्षेत्र के पर्यटक स्थल को विकसित करने हेतु विभिन्न एजेंसियों द्वारा कार्यान्वित किये जा रहे विभिन्न विकास कार्यो तथा पर्यटन ढांचा परिदृष्य का जायजा लिया। राश्ट्रीय निर्माण निगम लिः द्वारा कार्यान्वित की जा रही पर्यटन सुविधा मानतलाई के एकीकृत विकास की निर्माण योजना से सम्बंधित जानकारी लेते हुए मंत्री को बताया गया कि यह कार्य तेजी से चल रहा है । मुफ्ती ने सम्बंधितों को अपने प्रयासों को बढाकर कार्य को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देष दिये। उन्होंने पर्यटन विकास कार्यक्रमों में स्थानीय भागीदारी हेतु जागरूकता कार्यकमों का आयोजन करने के निर्देष भी दिये। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वरोजगार के लिए स्वंय को तैयार करना चाहिए तथा रोजगार सृजन के लिए क्षेत्र में पर्यटन परिदृष्य को बढाने हेतु आधुनिक कदम उठाने चाहिए। पर्यटन हितधारकों के साथ बातचीत करते हुए मंत्री ने सही ठोस कचरा प्रबंधन के अलावा स्वच्छत्ता सुनिष्चित करने हेतु कदम उठाने का आग्रह किया। उपायुक्त रामबन, पर्यटन संयुक्त निदेषक, सीईओ भद्रवाह,  पर्यटन अतिरिक्त निदेषक तथा कई अन्य वरिश्ठ अधिकारी मंत्री के साथ थे।