5 Dariya News

फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने चन्द्र प्रकाश गंगा से भेंट की

जम्मू व कश्मीर को जीएसटी का अधिकतम समर्थन मिलेगा

5 Dariya News

जम्मू 11-Apr-2018

फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज के प्रतिनिधिमंडल ने आज उद्योग एवं वाणिज्य मंत्री चन्द्र प्रकाश गंगा से भेंट कर राज्य में उद्योग क्षेत्र के विकास से जुडे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व फेडरेशन ऑफ इंडस्ट्रीज जम्मू के चेयरमैन ललित महाजन, फेडरेशन ऑफ को-चेयरमैन रतन डोगरा, जतिन्द्र तथा दीपक धवन, महासचिव प्रदीप वैद, एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज गंगयाल के वरिश्ठ उपप्रधान बंसी लाल गुप्ता, बीरपुर इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के महसचिव गगन जैन तथा फेडरेशन के  अन्य पदाधिकरियों द्वारा किया गया।बैठक के दौरान प्रतिनिधिमंडल ने उद्योगों के समक्ष आ रहे मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की तथा इनके समाधान हेतु राज्य सरकार विषेशकर उद्योग मंत्री के हस्तक्षेप की मांग की।मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को सम्बोधित करते हुए कहा कि जम्मू व कश्मीर को जीएसटी का अधिकतम समर्थन मिलेगा क्योंकि यह निर्माता से ज्यादा एक उपभोक्ता राज्य है। उन्होंने आश्वासन दिया कि जम्मू व कश्मीर को इसी तरह का पैकेज मिलेगा जो उत्तरी -पूर्वी राज्यों को दिया जा रहा है तथा शीध्र ही इस सम्बंध में इस मामलें को केन्द्र सरकार के समक्ष रखा जायेगा।उन्होंने बल देते हुए कहा कि व्यापार क्षेत्र के आर्थिक विकास में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है तथा व्यापार इकाईयो की स्थापना को सरल बनाया जाना चाहिए ताकि इच्छुक लोग राज्य में उद्योग स्थापित कर सकें।इसके उपरांत मंत्री ने प्रदर्षनी मैदान का दौरा कर निर्माणाधीन बहुउददेशीय भवन का जायजा लिया जो सीकॉप द्वारा 18 करोड रु की अनुमानित राशि से बनाया जायेगा।इस अवसर पर मंत्री को जानकारी दी गई कि जहां पर एक प्रदर्षनी हाल, सभागार, सम्मेलन हाल, पार्किंग तथा दुकानें होंगी। उन्होंने अधिकारियों से अपने कार्य में तेजी लाकर इस कार्य को समय पर पूरा करने के लिए कहा।