5 Dariya News

रातों रात पोत दिये पार्किंग के बोर्ड व अब लूट शुरू

5 Dariya News (विजयेन्दर शर्मा)

ज्वालामुखी 11-Apr-2018

देश दुनिया में अपनी दिव्यता के लिये मशहूर ज्वालामुखी में कार पार्किंग के नाम पर आने वाले श्रद्धालुओं को सरेआम लूटा जा रहा है।लेकिन प्रशासन इस पर आंख मूंदे बैठा है।पार्किंग के ठेकेदार की दबंगईं का हाल देखिये यहां रेट दर्शाने वाले साईन बोर्ड को रातों रात पोत दिया गया है। यही नहीं कुछ फलेक्स को बोर्ड थे,उन्हें उखाड़ कर फैंक दिया गया है। ताकि यात्रियों से मनमाने पैसे वसूले जा सकें।  जहां पहले यहां वाहन खड़ा करने के तीस रूपये वसूले जाते थे, आज से सौ रूपये वसूली शुरू हो गई है। ज्वालामुखी में कार पार्किंग का ठेका नगर परिषद ने करीब सत्तर लाख रूपये से अधिक सालाना में प्राईवेट ठेकेदार को दिया है। जो यहां खड़े होने वाले छोटे वाहनों से तीस रूपये वसूली कर सकता है। लेकिन ठेकेदार ने यहां नियम कायदों को धत्ता बताते हुये मनमानी लूट करने का मानों लाईसेंस ले रखा है। इस अवैध वसूली के खिलाफ बीते माह लोग स्थानीय विधायक रमेश धवाला से मिले तो उन्होंने एसडीएम राकेश शर्मा व ईओ ललित कुमार कुमार को तलब कर  पार्किंग के आसपास साईन बोर्ड लगाने का निर्देश दिया। उसके बाद यहां  नगर परिषद ने हजारों रूपये खर्च कर बाकायदा बोर्ड लगवा दिये ।  ताकि यहां वाहन खड़ा करने वालों से मनमानी वसूली रोकी जा सके।  इसका असर भी देखने को मिला व लोगों का राहत भी मिली।

लेकिन बीती रात अचानक दंबग ठेकेदार  के करिंदों ने सभी बोर्ड पर पेंट पोत दिया व दूसरी जगह लगे फलैक्स के बोर्ड हटा दिये।  हालांकि ठेकेदार के लोग इस मामले में अपनी संलिप्ता से साफ मुकर रहे हैं। लेकिन सवाल उठता है कि आखिर ऐसी हरकत करने का फायदा किसे हो सकता है।  हैरानी की बात है कि एक बोर्ड तो यहां यातायात पुलिस की पोस्ट के पास लगा था। उसे भी हटा दिया गया। बोर्ड हटते ही यहां तीस रूपये के बजाये प्रति कार सौ रूपये वसूली शुरू हो गई है।  जिससे आज यहां दिन भर यात्रिायों व ठेकेदार के करिंदों के बीच  लड़ाई झगड़े होते रहे।सवाल उठ रहा है कि जब रेट सरकार ने तय किये हैं तो फिर यह अवैध वसूली कैसे हो सकती है। नगर परिषद के कार्यकारी अधिकारी देश राज चौधरी ने कहा कि उनके नोटिस में बोर्ड पर रंग पोतने का मामला नहीं आया है। उन्होंने कहा कि ठेकेदार निर्धारित रेट से अधिक वसूली नहीं कर सकता। उधर एसडीएम राकेश शर्मा ने  नगर परिषद से मामले की जांच कर नये सिरे से रेट के बोर्ड लगाने को कहा है। ताकि यात्रियों को कोई परेशानी न हो।  स्थानीय विधायक रमेश धवाला ने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ   कड़े कदम उठाये जायेंगे। व किसी भी कीमत पर किसी को भी कानून तोडऩे की ईजाजत नहीं दी जायेगी। उन्होंने एसडीएम से इस मामले की जांच करने को कहा है।