5 Dariya News

गूगल ने भारत के पहले सुपरस्टार के. एल. सहगल को याद किया

5 Dariya News

नई दिल्ली 11-Apr-2018

विश्व के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल ने बुधवार को भारत के दिग्गज गायक और अभिनेता के.एल. सहगल के 114वें जन्मदिन पर उनका डूडल बनाकर उन्हें याद किया। विद्या कृष्णन द्वारा डिजाइन इस डूडल में सहगल को कोलकाता की पृष्ठभूमि में गाते देखा जा सकता है।आज के ही दिन जम्मू में 1904 में कुंदनलाल सहगल का जन्म हुआ था, उन्हें हिंदी फिल्म जगत का पहला सुपरस्टार माना जाता है। उनके गाने की शैली और अभिव्यक्ति ने संगीत क्षेत्र को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया। सहगल ने 200 फिल्मी और गैर-फिल्मी गाने गाए, जिनमें 'जब दिल ही टूट गया', 'एक बंगला बने न्यारा', 'हम अपना उन्हें बना ना सके', 'दो नैना मतवाले तिहारे', 'मैं क्यों जानूं क्या जादू है' जैसे गीत आज की पीढ़ी को भी मंत्रमुग्ध किए हुए हैं।दिग्गज कलाकार ने 1931-32 के दौरान फिल्म उद्योग जगत में कदम रखा। वह वर्ष 1935 से 1947 के बीच सर्वाधिक लोकप्रिय अभिनेता एवं गायक बन गए।उनकी कुछ प्रसिद्ध फिल्मों में 'प्रेसिडेंट', 'माई सिस्टर', 'जिंदगी', 'चंडीदास', 'भक्त सूरदास', 'तानसेन' शुमार हैं।उन्होंने वर्ष 1947 में 42 वर्ष की आयु में दुनिया को अलविदा कह दिया।वह लता मंगेशकर, किशोर कुमार, मोहम्मद रफी और मुकेश जैसे दिग्गजों के लिए प्रेरणा थे।