5 Dariya News

कृशि विभाग सूखे की स्थिति से निपटने के लिए आकस्मिक योजना तैयार कर रहा है- गुलाम नबी लोन हंजूरा

‘प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जायेगा‘

5 Dariya News

जम्मू 10-Apr-2018

कृशि मंत्री गुलाम नबी लोन हंजूरा ने कृशि विभाग द्वारा लागू की गईं विभिन्न केन्द्र तथा राज्य प्रायोजित योजनाओं की प्रगति की समीक्षा हेतु आज आयोजित एक बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि कृशि विभाग सूखे जैसी किसी भी स्थिति से निपटने के लिए एक आकस्मिक योजना तैयार कर रहा है क्योंकि राज्य में लम्बे समय शुश्क स्थिति देखी गई है। कृशि मंत्री ने किसानों को आश्वस्त किया कि उन्हें चिंता नही करनी चाहिए क्योकि विभाग इस स्थिति से निपटने हेतु योजना तैयार कर रहा है।कृशि उत्पादन विभाग के सचिव, डीजी सैरीकल्चर, कृशि निदेशक कश्मीर, एमडी कृशि, कृशि मंत्री के ओएसडी, कृशि संयुक्त निदेशक जम्मू तथा विभाग के अन्य सम्बंधित अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।इस अवसर पर मंत्री को राश्ट्रीय कृशि विकास योजना, एटीएमए, पीएमकेएसवाई, एनएफएसएम, सैफरान मिशन के अतंर्गत कार्य की प्रगति तथा कमांड एरिया डेवलपमेंट के अंतर्गत अन्य चालू परियोजनाओ सहित विभिन्न योजनाओं के लिए विभाग के खर्चे तथा उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई।हंजूरा ने सम्बंधित अधिकारियों को सभी योजनाओं के अतंर्गत व्यय स्तर बढाने तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर लक्ष्यों की प्राप्ति सुनिष्चित करने के निर्देश दिये।इस अवसर पर मंत्री ने कहा कि उन प्रगतिशील किसानों को सम्मानित किया जायेगा जो कृशि तथा उससे जुडे क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्षन दिखायेंगे। उन्होंने अधिकारियों को इन किसानों की एक सूचि तैयार करने के निर्देश दिये।मंत्री ने किसानों के मध्य समय पर बीज तथा खाद का वितरण करने के निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा कि सरकार कृशि क्षेत्र के कायम विकास हेतु सभी प्रयास कर रही है।मंत्री ने सैरीकल्चर क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न योजनाओं की समीक्षा भी की। बैठक के दौरान उन्होंने आवंटित निधि का शत प्रतिशत व्यय सुनिष्चित करने के निर्देश दिये।