5 Dariya News

अफगानिस्तान में 15 आतंकवादी और 2 सैनिक मारे गए

5 Dariya News

काबुल 10-Apr-2018

अफगानिस्तान के हेरात प्रांत में सेना और आतंकवादियों की मुठभेड़ में कम से कम 15 आतंकवादियों और दो सैनिकों की मौत हो गई। एक स्थानीय अधिकारी ने सोमवार को इसकी जानकारी दी। प्रांतीय सरकार के प्रवक्ता जिलानी फरहाद ने समाचार एजेंसी सिन्हुआ को बताया, "तालिबानी आतंकवादियों द्वारा सोमवार की रात दूरस्थ चिश्ती शरीफ जिले में सुरक्षा चौकियों पर गोलीबारी की गई और रॉकेट से ताबड़तोड़ हमले किए गए। इसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई...आठ अन्य लोग घायल हो गए।"मंगलवार को अफगानिस्तान रक्षा मंत्रालय ने कहा कि सुरक्षा बलों ने पिछले 24 घंटों में 11 प्रांतों में कई विशेष अभियान किए हैं। इस दौरान अफगान वायु सेना ने आतंकवादियों के खिलाफ 43 उड़ानें भरीं और आठ हवाई हमले किए जबकि सेना के बम निरोधक दस्तों ने विभिन्न प्रांतों में 68 भूमिगत सुरंगों और विस्फोटक उपकरणों को खोजकर निष्क्रिय किया है।