5 Dariya News

राजनैतिक कीचड़ उछालने की बजाए बैसाखी पर सेवा का संकल्प निभाएगी 'आप'- डा. बलवीर सिंह

फतेहगढ़ साहिब, मोहाली, रोपड़ और होशियारपुर के वालंटियर के साथ हुए रूबरू

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Apr-2018

आम आदमी पार्टी (आप) पंजाब के सूबा सह-प्रधान डा.बलवीर सिंह ने ऐलान किया है कि खालसा के जन्म दिहाड़े और बैसाखी के पवित्र अवसर पर आम आदमी पार्टी 'सेवा का संकल्प' निभाऐगी। पार्टी की समूची लीडरशिप तख्त श्री दमदमा साहिब, साबो के तलवंडी में सिखों के दसवें गुरू श्री गुरु गोबिन्द सिंह जी के चरण स्पर्श प्राप्त पवित्र सरजमीं पर नतमस्तक हो कर पंजाब और दुनिया भर में बसते पंजाबियों की चढ़ती कला के लिए अरदास करेगी। अनगिणत संकटों में घिरे पंजाब को नई दिशा देने और माफिया राज से छुटकारा दिलाने के लिए बतौर मुख्य विरोधी पक्ष अपनी जिम्मेदारी ओर ज़्यादा तनदेही के साथ निभाने का अहद लेगी।डा.बलवीर सिंह ने वालंटियर रूबरू प्रोगराम के अंतर्गत आज फ़तेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर (मोहाली) रोपड़ और होशियारपुर जिलों में वलंटियरों और स्थानीया नेताओं के साथ बैठकें की और पार्टी की आगामी गतिविधियों के बारे में बताने के साथ-साथ शिकायतें -समस्याएं भी सुनी।डा.बलवीर सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी कांग्रेस, भाजपा और अकाली दल बादल जैसी रिवायती पार्टियों की तरह केवल वोटों के लिए राजनीति करने के लिए नहीं बल्कि सूबे और देश लोगों की बेहतरी के लिए अस्तित्व में आई है।

डा.बलवीर सिंह ने बताया कि आम आदमी पार्टी 13 अप्रैल को सेवा के संकल्प को निभाते हुए बैसाखी मौके तलवंडी साबो में मैडीकल कैंप, छबीलों की सेवा, जूता घरों की सेवा और साफ़ सफ़ाई की सेवा कर खालसा साजना दिवस और बैसाखी मनाएगी। डा.बलवीर सिंह ने बताया कि संगतों की श्रद्धा और आस्था पर फूल चढाते हुए 'आप' ने शहादत जोड़ मेला चमकौर साहिब और फ़तेहगढ़ साहिब मौके फैसला लिया था कि पार्टी रवायती पार्टियों की तरह विशेष दिवसों के मौके धार्मिक स्थानों पर राजनैतिक मंचों पर एक दूसरे विरुद्ध होती ब्यानबाजी आम संगत और श्रद्धालुओं की धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाता है।इस मौके डा.बलवीर सिंह के साथ फ़तेहगढ़ साहिब के जिला प्रधान एडवोकेट लखबीर सिंह राए, रोपड़ के विधायक अमरजीत सिंह सन्दोआ, जिला प्रधान हरदियाल सिंह, मालवा जोन -3 के प्रधान दलबीर सिंह ढिल्लों, मोहाली (देहाती) के प्रधान दर्शन सिंह धालीवाल, होशियारपुर देहाती जिला प्रधान गुरविन्दर सिंह पाबला, शहरी जिला प्रधान मदन लाल सूद, डा. रवजोत सिंह शामचूरासी, बलवीर कौर फूल दसूहा,जसवीर सिंह, संतोष कुमारी, सीनियर उप प्रधान कुलभूषण, उप प्रधान जीएस मुलतानी और अन्य मौजूद थे।