5 Dariya News

पंजाब को अपराध-मुक्त करने के लिए सीसीटीवी कैमरें देकर पुलिस का सहयोग करें पंजाब के सभी एम.पी- भगवंत मान

सुनाम-धूरी के बाद हलके के बाकी शहरों में लगेंगे एम.पी कोटे से सीसीटीवी कैमरे

5 Dariya News

चंडीगढ़ 10-Apr-2018

आम आदमी पार्टी (आप) के संगरूर से संसद मैंबर भगवंत मान ने पंजाब के सभी लोक सभा और राज्य सभा संसद सदस्यों से अपील की है कि वह पंजाब को अपराध मुक्त सूबा बनाने के लिए प्रमुख शहरों और महत्त्वपूर्ण चौंक -चौराहों पर एम.पी कोटे में से हाई सक्यिूरिटी कोर्डलैस सीसीटीवी कैमरे लगवा कर पंजाब पुलिस का सहयोग करें। 'आप' द्वारा जारी प्रैस ब्यान में भगवंत मान ने कहा कि अपराध और अपराधियों से निपटने के लिए आज दुनिया भर में सीसीटीवी कैमरों का सफलतापूर्वक सहारा लिया जाता है। इस लिए पंजाब के सभी संसद मैंबर राजनीती से ऊपर उठ कर अपने-अपने हलकों में सभी प्रमुख रास्तों और चौंक चौराहों पर उसी तरह हाई सक्यिूरिटी कोर्डलैस सीसीटीवी कैमरे लगाने के लिए एम.पी कोटे के फंड का प्रयोग करें। भगवंत मान ने सूबे की बदहाल अमन कानून स्थिति पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि जब तक पुलिस को कानून मुताबिक काम करने की छूट नहीं मिलती और पुलिस प्रशासन के कामों में अनावश्यक राजनैतिक दखलंदाजी बंद नहीं होती, तब तक अमन कानून की स्थिति चौणतियों में घिरी रहेगी। अफसोस की बात यह है कि पहले अकाली-भाजपा सरकार के खुद बने जत्थेदार थाना चलाते थे, अब वैसे ही सत्ताधारी कांग्रेस चला रही है। 

भगवंत मान ने कहा कि ऐसी बदहाल स्थिति में कम-से-कम पंजाब के संसद मैंबर ही अपने-अपने हलके के लोगों की सुरक्षा के लिए पंजाब पुलिस का सहयोग करें और सीसीटीवी कैमरे लगवाएं। भगवंत मान ने बताया कि उन्होंने पंजाब पुलिस खास कर संगरूर जिला पुलिस के सहयोग से संगरूर लोक सभा हलका धूरी और सुनाम शहरों में लगभग 25 लाख रुपए की लागत के साथ हाई सक्यिूरिटी कोर्डलैस सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनकी सीधी निगरानी सम्बन्धित पुलिस थानो के कंट्रोल रूम से होती है। मान ने बताया कि इस पायलट प्रौजेक्ट की कामयाबी उपरांत अब संगरूर, बरनाला, भवानीगढ़, लहरागागा और मलेरकोटला शहरों में हाई सक्यिूरिटी कोर्डलैस सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। जिक्रयोग्य है कि इस से पहले मान की तरफ से अंगहीनों को स्कूटरियां, हलके की मुख्य सडक़ों पर स्थित गांवों में महिला-पुरुष बाथरूम वाले खूबसूरत बस अड्डे, जरूरत पडऩे पर गांवों या खेतों में आग बुझाने के काम आने वाली देसी फायर ब्रिगेड पानी की टैंकियां और सरकारी स्कूलों में बड़ी संख्या में बैंच और नई इमारत और बाथरूमों का निमार्ण के काम अच्छी चर्चा का विषय बने हुए हैं।