5 Dariya News

सीरिया में कथित रासायनिक हमले के मामले में व्लादिमीर पुतिन की चेतावनी

5 Dariya News

मास्को 10-Apr-2018

रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को कहा कि मास्को, सीरिया में कथित रासायनिक हथियारों के हमले को लेकर 'किसी तरह के उकसावे और अटकल' को बर्दाश्त नहीं करेगा। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अनुसार, क्रेमलिन ने एक बयान में बताया है कि पुतिन ने यह टिप्पणी जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल के साथ टेलीफोन वार्ता के दौरान की।बयान के अनुसार, "दोनों नेताओं ने सीरिया की स्थिति पर भी चर्चा की, जिसमें सीरियाई सरकार के खिलाफ कई पश्चिमी देशों द्वारा लगाए गए रासायनिक हमले के आरोप शामिल थे। साफ किया गया कि इस स्थिति का भड़काने और अटकलों के एक अवसर के रूप में उपयोग करना अस्वीकार्य है।"शनिवार को स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ताओं ने कहा कि सीरिया के पूर्वी गोता स्थित डुमा में विद्रोही नियंत्रित आखिरी कस्बे के खिलाफ हमले में सीरियाई सेना ने क्लोरीन गैस का इस्तेमाल किया था जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए थे। सीरिया के सरकार ने रविवार को इस आरोप का खंडन किया था।