5 Dariya News

आर्थिक प्रगति के लिए उद्यमशीलता जरूरी : जयंत सिन्हा

5 Dariya News

नई दिल्ली 09-Apr-2018

नागरिक उड्डयन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि विकासशील देशों की आर्थिक प्रगति के लिए उद्यमशीलता की जरूरत है। सिन्हा यहां लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में बोल रहे थे। इंस्टीट्यूट की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक, लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी द्वारा 'भरोसा एवं रचनात्मकता, विकासशील देशों में उद्यमशीलता विकास' पर करवाए गए एक 'ओपन हाउस' कार्यक्रम में इंस्टीट्यूट के निदेशक तरुण खन्ना और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल के प्रोफेसर जॉर्ज पाउलो लेमान ने हिस्सा लिया। सिन्हा ने प्रश्नोत्तर सत्र का संचालन किया। इस मौके पर उन्होंने लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट के कार्यो की सराहना की और कहा कि वह भविष्य में भी ऐसे प्रोजेक्ट भारत में देखना चाहेंगे। सिन्हा ने कहा, "विकासशील देशों की आर्थिक प्रगति के लिए उद्यमशीलता बढ़ाने की जरूरत है।"प्रो.तरुण खन्ना ने कहा, "हमारा मानना है कि उद्यमशीलता को बढ़ावा देने से हमारे देश के युवाओं के लिए संभावनाएं बढ़ेंगी।" लक्ष्मी मित्तल साउथ एशिया इंस्टीट्यूट, हार्वर्ड यूनिवर्सिटी, हार्वर्ड में दक्षिण एशिया से संबंधित समस्याओं पर शोध कार्य को बढ़ावा देने के लिए इंटरडिसिप्लिनरी कार्यक्रमों को शामिल किया गया है। वर्तमान में इस इंस्टीट्यूट की ओर से भारत में कला, सामाजिक विज्ञान और विज्ञान से संबंधित कार्यक्रम व शोध परियोजनाओं का आयोजन किया जा रहा है।