5 Dariya News

शेयर बाजारों में तेजी, सेंसेक्स 162 अंक ऊपर

5 Dariya News

मुंबई 09-Apr-2018

देश के शेयर बाजारों में सोमवार को तेजी दर्ज की गई। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 161.57 अंकों की तेजी के साथ 33,788.54 पर और निफ्टी 47.75 अंकों की तेजी के साथ 10,379.35 पर बंद हुआ।बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 26.64 अंकों की तेजी के साथ 33,653.61 पर खुला और 161.57 अंकों या 0.48 फीसदी तेजी के साथ 33,788.54 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 33,846.50 के ऊपरी और 33,578.91 के निचले स्तर को छुआ।सेंसेक्स के 30 में से 18 शेयरों में तेजी रही। एक्सिस बैंक (3.44 फीसदी), महिंद्रा एंड महिंद्रा (2.15 फीसदी), इंडसइंड बैंक (2.11 फीसदी), आईटीसी (2.05 फीसदी) और एशियन पेंट्स (1.25 फीसदी) में सर्वाधिक तेजी रही। सेंसेक्स के गिरावट वाले शेयरों में इंफोसिस (1.62 फीसदी), टाटा मोटर्स (1.53 फीसदी), भारती एयरटेल (1.21 फीसदी), टीसीएस (0.97 फीसदी) और अडानी पोर्ट्स (0.58 फीसदी) प्रमुख रहे। बीएसई के मिडकैप सूचकांक और स्मॉलकैप सूचकांक में भी तेजी रही। मिडकैप सूचकांक 25.82 अंकों की तेजी के साथ 16,622.39 पर और स्मॉलकैप सूचकांक 68.41 अंकों की गिरावट के साथ 17,951.40 पर बंद हुआ।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी सुबह 2.1 अंकों की तेजी के साथ 10,333.70 पर खुला और 47.75 अंकों या 0.46 फीसदी की तेजी के साथ 10,379.35 पर बंद हुआ। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 10,397.70 के ऊपरी और 10,328.50 के निचले स्तर को छुआ।बीएसई के सभी 14 सेक्टरों में तेजी रही। बीएसई के सर्वाधिक तेजी वाले सेक्टरों में उपभोक्ता सेवाएं (1.70 फीसदी), तेल एवं गैस (1.52 फीसदी), तेज खपत उपभोक्ता वस्तुएं (1.15 फीसदी), ऊर्जा (1.14 फीसदी) और बैंकिंग सेवाएं (0.90 फीसदी) प्रमुख रहे। गिरावट वाले सेक्टरों में प्रौद्योगिकी (0.99 फीसदी), सूचना प्रौद्योगिकी (0.92 फीसदी), दूरसंचार (0.51 फीसदी), स्वास्थ्य देखभाल (0.26 फीसदी) और रियल्टी (0.13 फीसदी) शामिल रहे।बीएसई में कारोबार का रुझान सकारात्मक रहा। कुल 1,662 शेयरों में तेजी और 1,060 में गिरावट रही जबकि 184 शेयरों के भाव में कोई बदलाव नहीं हुआ।