5 Dariya News

तकनीकी बोर्ड में शीघ्र ही एजुकेशनल फंड स्थापित किया जायेगा- मौलवी इमरान रजा अंसारी

वित्तय रूप से कमजोर छात्रों के लिए 2 लाख रु की छात्रवृति प्रस्तावित

5 Dariya News

जम्मू 09-Apr-2018

तकनीकी शिक्षा मंत्री मौलवी इमरान रजा अंसारी ने आज घोशणा की कि तकनीकी शिक्षा के राज्य बोर्ड में प्रस्तावित एजुकेशनल फंड के अंतर्गत वित्तय रूप से कमजोर छात्रों को 2 लाख रु की छात्रवृति दी जायेगी। उन्होंने कहा कि यह वित्तय सहायता उन्हें अपने अध्ययन को जारी रखने के लिए दी जायेगी। जेएंडके एसबीओटीई के सचिव (चेयरमैन), कश्मीर/ जम्मू संभाग पोलीटैक्नीक (सदस्य) के वरिश्ठ प्रिंसिपल, रजिस्ट्रार जेएंडके एसबीओटीई (सदस्य), उपनिदेशक एग्जेमिनेशनस (सदस्य), उपरजिस्ट्रार कश्मीर/ जम्मू संभाग(सदस्य) तथा  नामी/ पंजीकृत संस्था/एनजीओ के चेयरमैन/निदेशक (सदस्य) सहित समिति की स्वीकृति के बाद चिन्हित छात्रों के मध्य एक माह के भीतर दो लाख रु तक की वित्तय सहायता दी जायेगी।मंत्री ने कहा कि यह छात्रों के लाभ हेतु शिक्षा स्थिति में सुधार लाने की दिशा में एक कदम है। उन्होंने कहा कि इस कदम से विभिन्न देशों की अध्ययन शिक्षा प्रणालियों को एक अवसर उपलब्ध होगा तथा जम्मू व कश्मीर की शिक्षा प्रणाली के लिए उपयुक्त सर्वश्रेश्ठ कार्यो को अपनाने में सहायता होगी।