5 Dariya News

आईपीएल-11: लोकेश राहुल ने जड़ा आईपीएल का सबसे तेज अर्धशतक

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 08-Apr-2018

किंग्स इलेवन पंजाब के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के इतिहास में सबसे तेज अर्धशतक जड़कर नया इतिहास रच दिया है। राहुल ने यहां रविवार को लीग के 11वें संस्करण में दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 14 गेंदों पर अर्धशतक जड़ा जो आईपीएल के इतिहास का अब तक का सबसे तेज अर्धशतक है। राहुल ने मैच में कुल 51 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने छह चौके और चार छक्के उड़ाए। इससे पहले आईपीएल में सबसे तेज अर्धशतक का रिकॉर्ड कोलकाता नाइटराइडर्स के बल्लेबाज सुनील नारायण और यूसुफ पठान के नाम था जिन्होंने क्रमश: रायल चैलेंजर्स बेंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 15-15 गेंदों पर अर्धशतक बनाए थे। नारायण ने पिछले साल और पठान ने 2014 में यह रिकॉर्ड बनाया था। इसके अलावा सुरैश रैना 16 गेंद, क्रिस गेल 17, एडम गिलगक्रिस्ट 17, क्रिस मोरिस 17, किरेन पोलार्ड 17, क्रिस लिन 19, डेविड मिलर 19, रोबिन उथप्पा 19 और आंद्रे रसेल 19 गेंद पर अर्धशतक जड़ चुके हैं।