5 Dariya News

विकास को सार्थक बनाने में शांति पूर्वापेक्षित- नईम अख्तर

मंत्री ने गैस्ट हाउस थन्नामंडी का उद्घाटन, सडक परियोजनाओं की नींव रखी

5 Dariya News

जम्मू 07-Apr-2018

जनकार्य मंत्री नईम अख्तर ने कहा कि शांतिपूर्ण वातावरण केवल विकास गतिविधियों को आगे बढाने में ही नही बल्कि विकास को और अधिक सार्थक बनाने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। मंत्री ने यह बात साज, चडूंग, थन्नामंडी, गंभीर ब्रहमणा एवं मंजाकोट क्षेत्रों में विभिन्न जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कही। मंत्री ने इन जनसभाओं के दौरान इन सीमांत क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की समस्याओ एवं विकास सम्बंधित मांगों की विस्तृत जानकारी ली। इन क्षेत्रों के लोगों ने अपने अपने क्षेत्र से सम्बंधित मुद्दों को उजागर किया जिनमें बेहतर जल व विद्युत आपूर्ति, बेहतर सडके, अतिरिक्त यातायात सुविधाएं, स्वास्थ्य सुविधाएं एवं स्कूलों में खेल ढांचे की उत्पति आदि शामिल है। इस अवसर पर बोलते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार राज्य में 7000 से 8000 किलोमीटर तक सडकों को पूरा करने हेतु पीएमजीएसवाई के अंतर्गत 11000 करोड़ रु खर्च कर रही है। राजोरी के विधायक कमर हुसैन ने भी इस अवसर पर बोलते हुए ग्रामीण क्षेत्रों मे सरकार द्वारा किये जा रहे कार्यो पर रोशनी डाली। बाद में मंत्री ने थन्नामंडी मे 80 लाख रु के व्यय से निर्मित गैस्ट हाउस का उद्घाटन करने के अतिरिक्त शहादरा-अपर शहादरा, सौदा-शहादरा, सौदा बेहरोट गली, खबला-एमएस गंगेली एवं प्लेंगर- बदानू-ला वाया दारा रोड सहित अन्य सड़कों के सुधार कार्यो हेतु 22 करोड रु की परियोजना की नींव भी रखी।