5 Dariya News

अपने जीवन की कदर-ओ-कीमत इन्सान के ही हाथ में : निरंकारी बाबा

5 दरिया न्यूज

अम्बाला 14-Jan-2014

अज्ञानता के कारण मन में उत्पन्न हुए भेद-भाव और संकीर्णताओं को समाप्त करके इन्सान अपने जीवन का एक एक पल इस प्रकार से बिताए कि उसकी जीवन यात्रा न केवल स्वयं के लिए बल्कि समाज के लिए भी कल्याणकारी साबित हो ताकि इसके जीवन की कीमत पड़ जाए और इसके लिए हर युग में यही सिद्धान्त रहा है कि इन्सान ने अपने जीवन की कदर-ओ-कीमत स्वयं ही डालनी है यह किसी अन्य पर निर्भर नहीं ये उद्गार निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी महाराज ने आज यहां हजारों की संख्या में उपस्थित श्रद्धालुओं को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए ।निरंकारी बाबा ने आगे कहा कि नव वर्ष के अवसर पर हम सभी मिल कर यही कामना करें कि पूरे विश्व में शान्ति, खुशी व मिलवर्तन का भाव उदय हो जिससे पूरी धरती का हम रूप निखार पायें और इस मानवता का संवार पायें । 

कल रात को मनाए गए लोहड़ी के त्यौहार की चर्चा करते हुए निरंकारी बाबा जी ने कहा कि लोहड़ी की इंगलिश में स्पैलिंग लिए जायें तो इसका अर्थ यह निकलता है लो-हरि अर्थात हरि को अर्थात प्रभु परमात्मा को जीवन में अपना लो इसका एहसास कर लो लेकिन किसी चीज का जब तक आभास नहीं होता तब तक उसका एहसास किया जाना असम्भव है इसलिए परमपिता परमात्मा का एहसास करने से पूर्व इसका आभास करना जरूरी है। इस धरती पर समय समय पर आए गुरू पीर पैगम्बरों ने यही पैगाम संसार को लोगों को दिया। लोहड़ी के त्यौहार पर जो आग जलाई जाती है उसमें हमें अपनी संकीर्णतायें और एक दूसरे के प्रति वैर द्वैष का भाव जला दें और बदले में मन में प्यार, नम्रता, दया, करूणा का वास करें। इससे पूर्व यहां के ज़ोनल इन्चार्ज श्री टेक चन्द जी ने सर्वत्र साधसंगत की ओर से निरंकारी बाबा हरदेव सिंह जी का अम्बाला में पधारने पर स्वागत किया। यहां के संयोजक श्रीमति मनजीत कौर जी ने इस अवसर पर उपस्थित अम्बाला जिले के अतिरिक्त यमुनानगर, चण्डीगढ़ कुरूक्षेत्र, मोहाली, कैथल, करनाल आदि के शहरों व गांवों से हजारों की संख्या में उपस्थित सभी श्रद्धालुओं का भी धन्यवाद किया ।