5 Dariya News

'दि ब्लैक प्रिंस' सारे डिजिटल प्लेटफार्मों पर 10 अप्रैल 2018 को रिलीज़ होगी

यू के टॉप 10 बॉक्स ऑफिस पर सफल होने के बाद अब डिजिटल में एंटर करने जा रही है

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-Apr-2018

दुनिआ भर में अपनी एंटरटेनमेंट के लिए जाने जाते यूनि ग्लोब एंटरटेनमेंट अपनी यूके की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘दि ब्लैक प्रिंस’ वैशाखी के नज़दीक 10 अप्रैल को डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ कर रहे हैं।यह फिल्म महाराजा दलीप सिंह की कहानी के कुछ अंश पर आधारित है जिस में पंजाब के इतिहास को बहुत ही सूझ बूझ से पेश किया गया है।भारत के सब से महान बादशाह की सच्ची कहानी को पेश करती इस फिल्म में सतिंदर सरताज मुख्य भूमिका में हैं और इस 150 साल पुरानी कहानी में शबाना आज़मी ने भी एक महत्वपूर्ण रोल अदा किया है, जिसमें एक इंसान विश्वास के साथ अपनी असल पहचान से जुड़ता है।इस फिल्म में अपने अध्भुत अनुभव के बारे में बताते हुए सतिंदर सरताज ने कहा , "शूट शुरू होने से पहले जब मुझे अपने रोल के बारे में पता लगा तो मैं बहुत ही खुश था, पर अब यूके में सफल होने के बाद इसके डिजिटल प्लेटफार्म पर रिलीज़ होने को लेकर मैं बहुत ही ज्यादा उत्शहित हूँ।"लाहौर के एक प्रशिद और शाही परिवार में पैदा होने वाले महाराजा दलीप सिंह को जबरदस्ती एक ईसाई के रूप में इंग्लैंड में रहने के लिए मजबूर किया गया।इस तरह का इतिहास लोगों को खासकर युवाओं को देखनी चाहिए।फिल्म अप्रैल में रिलीज़ होगी जिस से दुनिया भर के सिक्ख अपने परिवार के बलिदान और मान के बारे में जान सकेंगे।इसी विचार के साथ फिल्म के एग्जीक्यूटिव प्रोडूसर जगजीत सिंह ने कहा, "मुझे लगता है कि यह कहानी लोगों को बताई जानी चाहिए क्योंकि हमारे बच्चे सिखों के आखिरी राजा महाराजा दलीप सिंह के बारे में ज्यादा नहीं जानते।हमें उनकी कोशिशों को समझना चाहिए जो उन्होंने अपने साम्राज्य को वापिस हासिल करने के लिए की जिस से एक गदर लहर शुरू हुई और उनकी भारत की आज़ादी में योगदान। यह पृष्ठ भारत इतिहास में भी लापता है।"

प्रमोशन को बड़े पधर पर शुरू करने के लिए फिल्म इंग्लिश, हिंदी और पंजाबी में रिलीज़ की जाएगी।फिल्म के डायरेक्टर कवी राज़ यूनि ग्लोब के फैसले से बहुत ही खुश हूँ और उन्होंने कहा, "वैशाखी एक बहुत ही अच्छा मौका है इस फिल्म को सारी दुनिया के सिक्खों के सामने पेश करने के लिए क्योंकि वैशाखी सिक्खों की महानता को दर्शाती है जो दि ब्लैक प्रिंस भी करती है।"दि ब्लैक प्रिंस को प्रोडूस किया गया है हॉलीवुड में फिरदौस प्रोडक्शंस और ब्रिललस्टेइन एंटरटेनमेंट पार्टनर्स से जो भारत में सागा के साथ पार्टनरशिप में आएगी जो पंजाबी और हिंदी को संभालेगी। इस पार्टनरशिप पर बात करते हुए यूनि ग्लोब के प्रेजिडेंट नम्रता सिंह गुजराल ने कहा, "वैशाखी इस्लाम धरम परिवर्तन न करने पर गुरु तेग बहादुर जी की शहीदी के बाद गुरु गोबिंद सिंह जी के द्वारा खालसा पंथ की शुरुआत को दर्शाती है।  जब मैंने यह फिल्म देखी तो मेरी आँखों में आंसू थे। एक सिक्ख होने के नाते मैं महाराजा दलीप सिंह की कहानी पूरी दुनिआ के सामने पेश करने में मान महसूस कर रही हूँ तो जो की हमारे सारे बच्चे सिक्ख जगत के वीरों के बारे में जान सकें जिन्होंने हमेशा धार्मिक अशहनशीलता और सिक्हों पर अत्याचार के खिलाफ आवाज़ उठाई।"यह फिल्म ऐमज़ॉन, आई ट्यून्स, गूगल प्ले, फैनडएन नाओ, सोनी प्लेस्टेशन और माइक्रोसॉफ्ट एक्सबॉक्स पर रिलीज़ के बाद आसानी से देखी जा सकेगी। प्रेजिडेंट नम्रता सिंह ने अगले प्रोजेक्ट के बारे में बताया जो कि 1920 के सिक्ख प्रवासियों की कहानी है जिसमें नरगिस फाखरी और सतिंदर सरताज मुख्य भूमिका निभाएंगे। यह प्रोजेक्ट भी जगजीत सिंह के साथ मिल कर किया जाएगा।सतिंदर सरताज और नरगिस फाखरी हाल ही में एक गीत ‘तेरे वास्ते’ में एक साथ काम कर चुके हैं।