5 Dariya News

स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018 में चितकारा यूनिवर्सिटी ने कमाया नाम

स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम की खोज के लिए यूनिवर्सिटी की टीम को एक लाख रूपये का यह इनाम

5 Dariya News

चंडीगढ़ 06-Apr-2018

आल इंडिया काउंसिल फार टेकिनकल एजुकेशन व भारत सरकार के केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के सहयोग से हाल ही में आयोजित स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018 (एसआईएच 2018 )  में चितकारा यूनिवर्सिटी की टीम ने खूब नाम कमाया, उनके द्वारा प्रस्तुत किये गए स्मार्ट ट्रैफिक मैनेजमेंट सिस्टम को केंद्रीय आवास व शहरी मामलों के मंत्रालय द्वारा विजेता घोषित किया गया और यूनिवर्सिटी की टीम को इस इनोवेटिव डिजीटल साल्युशंन के लिए एक लाख रूपये का इनाम भी दिया गया । अमेज़न के जजों की तरफ से भी इस खोज को सर्वश्रेष्ठ खोज के तौर पर इनाम दिया गया।  केंद्रीय मानव संसाधन मंत्रालय के तहत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद (एआईसीटीई) ने आई फोर सी (i4c) , MyGo  व परसिसेंट सिस्टम के सहयोग से समार्ट इंडिया हैकथॉन 2018 का आयोजन किया गया था ।  27 केंद्रीय मंत्रालयों व डिपार्टमेंटस ने 17 राज्यों की सरकारों के सहयोग से स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018 को भव्य तरीके से आयोजित करने में सहयोग दिया। इसमें आयोजित साफटवेयर एडीशन में 36 घंटों के लिए साफ्टवेयर प्रोडक्ट डवलपमेंट कॉम्पीटीशन का 30 व 31 मार्च को आयोजन किया गया। साफटवेयर एडीशन के ग्रैंड फाइनल के दौरान टेक्नालाजी के हजारों छात्रों ने केंद्रीय मंत्रालय व डिपार्टमेंट की तरफ से पेश की गई समस्याओं को दूर करने के लिए इनोवेटिव डिजीटल साल्युशंस को पेश किया।

दो दिनों के इस राष्ट्रीय कार्यक्रम के दौरान  देश के सामने पेश आ रही समस्याओं को दूर करने के लिए  नए व अनोखे डिजीटल टेक्नालाजी साल्यूशंस को पेश किया गया। पूरे देश के अलग अलग राज्यों की तरफ से 17 हजार से ज्यादा टीमों ने इसमें हिस्सा लिया। चेन्नई के नोडल सेंटर में 41 टीमें थीं वहीं पूरे देश की कुल 1700 टीमों ने 36 घंटे तक बिना रूके काम किया।  चितकारा की टीम ने ट्रेफिक की बढ़ती समस्या को दूर करने के लिए अपने यथार्थवादी साल्युंशस के जरिए ग्रेंड फाइनल में अपनी जगह बनाई।  चितकारा यूनिवर्सिटी की टीम की इस सफलता के मौके पर संबोधित करते हुए चितकारा यूनिवर्सिटी की वाइस चांसलर डाक्टर मधु चितकारा ने कहा है कि उन्हें स्मार्ट इंडिया हैकथॉन 2018 में अवार्ड हासिल करते बहुत ही गर्व महसूस हो रहा है। उन्होंने कहा की  मैं उन छात्रों को बधाई देती हूँ  जिन्होंने ट्रैफिक मैनेजटमेंट सिस्टम को तैयार किया और इसमें मदद की।  इस सिस्टम के तहत ट्रैफिक लाइटों के टाइमर को रियल टाइम टै्रैफिक डाटा के साथ सेट किया है जिससे वह आटोमैटिक ही इनपुट लेकर चेंज होता जाता है।  हमें इस बात की भी खुशी है कि तेलांगाना राज्य सरकार के अफसरों ने अपने राज्य में इस सिसटम को लागू करने में दिलचस्पी दिखाई है।