5 Dariya News

हिमायत के अंतर्गत कौशल विकास : अब्दुल हक खान ने जम्मू में कौशल प्रशिक्षण ले रहे छात्रों के साथ बातचीत की

छात्रों को अच्छी आजीविका अर्जित करने के लिए कौषल प्राप्त करने के लिए कहा

5 Dariya News

जम्मू 04-Apr-2018

ग्रामीण विकास, पंचायती राज, कानून एवं न्याय मंत्री अब्दुल हक खान ने विभिन्न प्रशिक्षण केन्द्रों का दौरा कर हिमायत योजना के अंतर्गत युवाओं को दी जा रही सुविधाओं तथा प्रशिक्षण की सीधी जानकारी ली।मंत्री ने एक परियोजना कार्यान्वयन एजैंसी-टीमलीज सर्विसिस लिमिटेड का दौरा किया, जो राज्य के युवाओं को इलैक्ट्रिकल और सूचना प्रौद्योगिकी सहित विभिन्न रोजगार उन्मुख कौशल में प्रशिक्षण दे रही है। जम्मू प्रांत के विभिन्न जिलों से 113 महिलाओं सहित 287 युवाओं को प्रशिक्षित किया जा रहा है।जेकेएसआरएलएम के अतिरिक्त मिशन निदेशक कपिल शर्मा, टीमलीज सर्विसिस लिमिटेड के परियोजना प्रमुख मुख्तार नबी तथा विभाग के अन्य वरिश्ठ अधिकारी मंत्री के साथ थे।मंत्री ने प्रशिक्षण केन्द्र में स्थापित व्याख्यान कक्षों, प्रयोगशालाओं, कम्पयूटर लैब तथा ऑनलाईन निगरानी प्रणाली का निरीक्षण किया तथा उन्होंने पीआईए द्वारा छात्रोें को दी जा रही आवासीय तथा अन्य सुविधाओं का जायजा भी लिया। मंत्री के साथ बातचीत करते हुए छात्रों ने प्रशिक्षकों और टीमलीज सर्विसिस के शिक्षण स्टाफ द्वारा उन्हें प्रदान की जाने वाली सुविधाओं पर संतोश व्यक्त किया। छात्रों के साथ बातचीत करते हुए अब्दुल हक ने कहा कि हिमायत दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण कौषलय योजना, ग्रामीण विकास केन्द्रीय मंत्रालय के नेतृत्व में जम्मू व कष्मीर में बेरोजगार युवाओं के लिए एक कौशल विकास सह नियुक्ति कार्यक्रम है। उन्होंने कहा कि जेकेएसआरएलएम को 3 वर्श की अवधि के लिए 1601.51 करोड़ रु. के आवंटन के साथ 1.24 लाख जम्मू  व कश्मीर के युवाओं को प्रशिक्षण देने तथा नियुक्त करने की जिम्मेदारी सोंपी गई है। मंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने विभिन्न क्षेत्रों में बेरोजगार युवाओं को प्रशिक्षत करने के उददेष्य से गत वर्श हिमायत योजना शुरू की ताकि  वे जल्द से जल्द रोजगार प्राप्त कर सकें।