5 Dariya News

ग्रामीण विकास मंत्री अब्दुल हक खान ने राज्यपाल से भेंट की

5 Dariya News

जम्मू 04-Apr-2018

ग्रामीण विकास, पंचायतीराज, कानून व नयाय मंत्री अब्दुल हक खान ने आज राजभवन में राज्यपाल एन एन वोहरा से भेंट की।खान ने राज्यपाल को अपने अधिकार क्षेत्रों से सम्बंधित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों तथा एपैक्स कोर्ट में सुनाये जाने वाले विभिन्न महत्वपूर्ण मामलों के रक्षण हेतु किये गये प्रबंधों के बारे में बताया। उन्होंने इस वर्श पंचायत चुनावों के लिए सरकार की योजनाओं, 2014 में स्वच्छ भारत अभियान शुरू होने के बाद ग्रामीण क्षेत्रों में प्रत्येक घर के लिए शौचालय के निर्माण के लिए सरकार द्वारा की गई प्रगति के बारे में भी बताया। उन्हांेने कहा कि जम्मू व कश्मीर सरकार का उद्देश्य 2019 तक देश को खुले में शौच मुक्त बनाना है।राज्यपाल ने खान के साथ सभी ग्रामीण विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने के महत्व के बारे में भी चर्चा की तथा उन्होंने सभी गांव वाले क्षेत्रों मे स्वच्छत्ता सुनिश्चित करने के महत्व पर बल दिया।