5 Dariya News

सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक को हिरासत में लिया

5 Dariya News

श्रीनगर 04-Apr-2018

वरिष्ठ अलगाववादी नेता सैयद अली गिलानी और मीरवाइज उमर फारूक ने बुधवार को जम्मू एवं कश्मीर के शोपियां शहर में मार्च निकालने के मकसद से खुद पर लगे नजरबंद प्रतिंबधों को चुनौती देने का प्रयास किया लेकिन पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। गिलानी ने अपने हैदरपोरा आवास से बाहर आने का प्रयास किया लेकिन घर के बाहर तैनात पुलिसकíमयों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया।दक्षिण कश्मीर में हुई तीन मुठभेड़ों में 13 आतंकियों और चार नागरिकों समेत 20 लोगों की मौत हो गई थी, जिसके बाद सोमवार को गिलानी को नजरबंद किया गया था। मुठभेड़ में तीन जवान भी शहीद हुए थे। मीरवाइज उमर फारूक हालांकि नजरबंद प्रतिबंधों को तोड़कर निगीन में अपने आवास से बाहर निकले और शोपियां शहर की तरफ बढ़े।पुलिस तुरंत ही उन्हें हिरासत में लेकर पास के थाने ले गई।अलगाववादियों ने बुधवार को शोपियां शहर तक मार्च निकालने का आह्वान किया था ताकि जिले के लोगों के साथ एकजुटता दिखाई जा सके। जिले के लोगों ने सुरक्षा बलों द्वारा मनमानी का आरोप लगाया था।