5 Dariya News

कृषि उत्पादन आर्थिक विकास के लिए भारी योगदान देता है- गुलाम नबी लोन हंजूरा

15वें एफसी के तहत कृषि क्षेत्र के विभिन्न भागों को अंतिम रूप देने हेतु बैठक की अध्यक्षता की

5 Dariya News

जम्मू 03-Apr-2018

कृषि मंत्री गुलाम नबी लोन हंजूरा ने आज कहा कि कृषि उत्पादन तथा उत्पादकता राज्य के सम्पूर्ण आर्थिक विकास में काफी योगदान देते हैं तथा यह कृषि क्षेत्र के आगे के विकास पर अधिक बल देने के लिए उपयुक्त होगा। मंत्री ने यह बात 15वें वित्तीय आयोग के अतर्गत कृषि क्षेत्र के विभिन्न भागों को अंतिम रूप देने हेतु अधिकारियों की एक उच्चस्तरीय बैठक की अध्यक्षता करते हुए कही।कृषि सचिव शौकत अहमद बेग, डीजी योजना टीपीडी मोहम्मद इसमीन, विशेष सचिव एपीडी लीना पाधा, कृषि निदेशक जम्मू एच.के.राजधान, वित्त निदेशक एपीडी मोहम्मद युसुफ पंडित तथा विभाग के अन्य वरिश्ठ अधिकारी बैठक में उपस्थित थे।मंत्री ने बल देते हुए कहा कि किसानों की आमदनी को बढ़ाने हेतु कृशि के आधुनिक तरीकों पर ध्यान दिया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि यह केवल उत्पादकता बढ़ाकर, लागत कम कर, दक्षता बढ़ाकर आदि से ही हो सकता है। इसके अतिरिक्त उन्होंने कहा कि सरकार ने फसलों के उत्पादन, उत्पादकता में वृद्धि लाने हेतु नीति पर बल देने के साथ कृशि तथा सम्बंधित क्षेत्रों के विकास हेतु कई कदम उठाये हैं। उन्होंने कहा कि सरकार कृशि तथा सम्बंधित क्षेत्रों में उत्पादन को बढ़ावा देने हेतु शीत श्रंखला ढांचा स्थापित करेगी।बैठक के दौरान मंत्री को बताया गया कि विभाग किसानों की आर्थिक स्थिति में बदलाव लाने हेतु विभिन्न नितियां अपना रहा है। उन्हें यह भी बताया गया कि 15वें वित्त आयोग में निर्धारित कुल राशि लगभग 1205 करोड़ है।