5 Dariya News

जम्मू कश्मीर डिजिटल क्रांति की ओर बढ़ रहा है- इमरान रजा अंसारी

सरकार राज्य को ई-साक्षर बनाने हेतु वचनबद्ध है

5 Dariya News

जम्मू 01-Apr-2018

सूचना प्रोद्यौगिकी, तकनीकी शिक्षा, युवा सेवा एवं खेल मंत्री इमरान रजा अंसारी ने आज कहा कि जम्मू व कश्मीर राज्य में केन्द्र तथा राज्य प्रायोजित योजनाओं के तहत विभिन्न ई-गवर्नेंस पहल को लागू कर डिजिटल क्रंति की ओर बढ रहा है।डिजिटल इंडिया कार्यकम के अतंर्गत जम्मू व कश्मीर को पूरी तरह से डिजिटल बनाने और लोगों को सम्बंधित सुविधाएं प्रदान करने के उद्देश्य से मंत्री ने  जम्मू व कश्मीर के ग्रामीण क्षेत्रों में विभिन्न ई-सेवाओं और प्रोद्यौगिकी का विस्तार कर राज्य में ई- गवर्नेंस मिशन को मजबूत बनाने हेतु योजनाओं को पूरा करने के लिए चर्चा हेतु कामन सर्विस सेंटर (सीएससी) ई- गवर्नेंस सर्विस इंडिया लिः के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सहित विभिन्न लागू करने वाली एजेंसियों से मुलाकात की। बैठक के दौरान मंत्री को डिजिटल क्रांति के सम्बंध में देश में सीएससी-एसपीवी उपलब्धियों के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त उन्हें बताया गया कि सीएससी ई-गवर्नेंस, शिक्षा, स्वास्थ्य, टेलीमेडिसिन तथा अन्य सेवाओं के क्षेत्रों में सेवाएं प्रदान करते है।मंत्री ने कहा कि सरकार का उद्देष्य राज्य में सभी नागरिकों को डिजिटल रूप से साक्षर बनाकर तथा ई गवर्नेंस शुरू कर जम्मू कश्मीर में डिजिटल इंडिया कार्यक्रम को अक्षरशः लागू करना है। मंत्री ने पीएमजी-दिशा, कानून साक्षरता तथा कौशल विकास जैसी परियोजनाओं को लागू करने में अपना पूरा समर्थन देने का आष्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों को ई साक्षर बनाने के लिए कई पहल की शुरूआत करने की सोच रही है ।