5 Dariya News

बाली भगत ने गांधीनगर अस्पताल में ‘स्वच्छत्ता पखवाडा‘ शुरू करवाया

सभी भागीदारों से अस्पतालों में स्वच्छत्ता बनायें रखने में योगदान देने का आग्रह किया

5 Dariya News

जम्मू 01-Apr-2018

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बाली भगत ने आज राजकीय गांधीनगर अस्पताल में स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत राश्ट्र स्तरीय स्वच्छत्ता अभियान के एक हिस्से के रूप में ‘स्वच्छत्ता पखवाडा‘ शुरू करवाया।ये राज्य स्तरीय विषेश अभियान स्वास्थ्य सेवा, परिवार कल्याण निदेशालय तथा पीएचई विभाग के सीसीडीयू के सहयोग से राज्य राश्ट्रीय मिशन द्वारा आयोजित किया गया है। इस कार्यक्रम में राज्यभर के सभी सरकारी स्वास्थ्य संस्थानों को लिया जायेगा तथा विभिन्न सामाजिक/धार्मिक तथा गैर सरकारी संगठनों की सक्रिय भागीदारी के साथ एक बडा स्वच्छत्ता अभियान शुरू किया जायेगा।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने एक विषेश प्रयास के अंतर्गत देश को स्वच्छ बनाने के उद्देष्य से 2 अक्तूबर 2014 को एक राश्ट्र स्तरीय स्वच्छत्ता अभियान शुरू करवाया था। उन्होंने कहा कि स्वच्छत्ता एक स्वस्थ्य जीवन के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है तथा इस नेक काम के लिए समाज के सभी लोगों को सामुहिक प्रयास करने चाहिए।इस शुभ अवसर पर मंत्री ने लोगों को ‘स्वच्छत्ता शपथ‘ दिलाई तथा उनसे पर्यावरण को स्वच्छ बनाये रखने के लिए जागरूकता बढाने का आग्रह किया। उन्होंने अस्पताल के परिसर में पौधारोपण कर पौधारोपण अभियान भी शुरू करवाया।निदेशक परिवार कल्याण डॉ समीर मट्टू, स्वास्थ्य उपनिदेशक डॉ चन्द्र प्रकाश, सीएमओ जम्मू, डॉ संजय तुर्की, गांधीनगर अस्पताल के चिकित्सा अधीक्षक डॉ ए डी एस मंहास, एमएस,एसएसएच डॉ अरूण शर्मा, सामाजिक कार्यकर्ता, अल्प संख्यक चिकित्सक, पैरा मेडिक, आशा वर्कर तथा एनएचएम एवं सीसीडीयू के कर्मचारी इस अवसर पर उपस्थित थे।