5 Dariya News

चौ. लाल सिंह ने जन समस्या निवारण शिविर आयोजित किया

5 Dariya News

जम्मू 01-Apr-2018

वन एवं पर्यावरण मंत्री चौ. लाल सिंह ने आज बल देते हुए कहा कि वर्तमान शासन के दौरान कठुआ जिले में सभी पहलुओं में अधिक विकास देखने को मिला है तथा सरकार शहरी ही नहीं बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को भी सभी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध करवाने हेतु वचनबद्ध है। मंत्री ने यह बात आज कठुआ में आयोजित जन समस्या निवारण शिविर में सम्बोधित करते हुए कही। कठुआ, बसोहली तथा हीरानगर से आये विभिन्न प्रतिनिधिमंडलों ने मंत्री को पानी, बिजली आपूर्ति, राशन वितरण, हैंड पम्प लगाने, मनरेगा के लंबित भुगतानों तथा दूर-दराज के क्षेत्रों में सड़क सम्पर्क बढ़ाने के साथ नया बीपीएल सर्वेक्षण करने सम्बंधित अपनी समस्याऐं बताईं।मंत्री ने लोगों द्वारा उठाये गये मुद्दों पर प्रतिक्रिया जताते हुए सम्बंधित अधिकारियों को इन समस्याओं का समयबद्ध निवारण करने हेतु उचित कदम उठाने के निर्देश जारी किये। उन्होंने अधिकारियों से ग्रामीण लोगों के मध्य सभी सरकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए कहा ताकि वे इन योजनाओं का अधिकतम लाभ उठा सकें। 

मंत्री ने लोगों से अपने क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं को लागू करने में कार्यकारी एजेंसियों को पूरा सहयोग देने के लिए कहा। उन्होंने उन्हें विकास एवं पर्यावरण संरक्षण के लिए मिलकर प्रयास करने की सलाह भी दी। समाज के दलित वर्गो के सामाजिक आर्थिक स्थिति में सुधार लाने तथा उन्हें समाज सुरक्षा उपलब्ध करवाने हेतु राज्य तथा केन्द्र सरकार द्वारा शुरू किये गये विभिन्न प्रयासों को बताते हुए मंत्री ने सभी अिकारियों को पीएमएवाई के तहत घरों के निर्माण, आईएचएचएल के निर्माण, विधवा/ दिव्यांग पेंशन तथा एसएमएएस के तहत बीपीएल वर्ग में आने वाली लडकियों के विवाह के लिए राज्य सरकार द्वारा उपलब्ध करवाई गई विŸा सहायता से सम्बंधित लोगों को जानकारी देने में अपने प्रयासों को बढाने के लिए कहा।निदेशक सामाजिक वानिकी अश्वनी गुप्ता, एफपीएफ निदेशक मोहम्मद आसिफ, पीसीबी के सदस्य सचिव समीर भारती, सीसीएफ जम्मू फारूक गिलानी, संरक्षक वन ईस्ट सर्कल ख्वाजा कमरउदीन, एडीसी बसोहली संजय गुप्ता, सम्बंधित डीएफओ, सीईओ, अभियंता, तहसीलदार एवं अन्य जिला अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।