5 Dariya News

वाहनों की रजिस्ट्रेशन जैसे समय बद्ध कार्य निर्धारित समय में किये जाए-अजीत सिंह कोहाड़

परिवहन विभाग,पंजाब रोडवेज और पी आर टी सी की जायजा बैठक

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ 26-Jul-2012

पंजाब के परिवहन मंत्री  अजीत सिंह कोहाड़ ने परिवहन विभाग,पंजाब रोडवेज और पी आर टी सी के उच्चाधिकारियों को सार्वजनिक सेवाए प्रदान करने के लिए लगन और समर्पण भावना से कार्य करने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि निश्चित लक्ष्य प्राप्त करना प्रत्येक अधिकारी का प्रारिंभक कर्तव्य होना चाहिए तभी हम परिवहन विभाग को मजबूत कर सक ते उन्होने वाहनों की रजिस्टे्रशन जैसे समयबद्ध कार्यो को निर्धारित समय में भी करने के निर्देश दिये। स्थानीय पंजाब भवन में पंजाब रोडवेज और पी आर टी सी के जनरल मैनेजरों की बैठक की अध्यक्षता करते हुये  कोहाड़ ने निर्धारित लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए अधिकारियों को पूरी लगन से कार्य करने के लिए कहा है। उन्होने कहा कि निर्धारित लक्ष्य प्राप्त न करने वाले अधिकारियों की जिम्मेवारी तय होगी और वह इनके लिए जिम्मेवार होगें। उन्होने आगे कहा कि पंजाब रोडवेज और पी आर टी सी को मजबूत करना उनका एक मात्र उदेश्य है ताकि राज्य के लोगों को बेहतर सार्वजनिक सुविधाए उपलब्ध करवाई जा सके। इससे पहले परिवहन विभाग के सचिव  मनदीप सिंह ने रोडवेज की और पी आर टी सी के मैनेजर  डी पी एस खरबंदा ने पैप्सू रोडवेज ट्रासपोर्ट की प्रगति रिपोर्ट पेश की। इस अवसर पर पी आर टी सी के चेयरमैन  रणजीत सिंह बालियां ने भी अपने विचार पेश किये। 

परिवहन विभाग के जिला परिवहन अधिकारियों और क्षेत्रीय परिवहन अथारटीज  की एक अलग जायजा बैठक की अध्यक्षता करते हुये  कोहाड़ ने परिवहन विभाग के समूचे कार्य को और चुस्त दुरूस्त करने की आवश्यकता पर जोर दिया उन्होने कहा कि वाहनों की रजिस्ट्रेशन,व्यापारिक वाहनों के लिए फिटनेैस प्रमाण पत्र जारी करने ,मोटर कार व मोटर साईकिल के लिए ड्राइविंग लाइसैंस जारी करने,टैक्स कलीयरैंस प्रमाण पत्र जारी करने,टूर परमिट या नेशनल परमिट जारी करने ओर गाडियों की ट्रासफर जैसे कार्य निश्चित समय में किये जाए। उन्होने कहा कि इन समय बद्ध कार्यो संबधी जनता को किसी भी प्रकार की समस्या नही आनी चाहिए इस अवसर पर उन्होने हाई सिक्योरटी न.प्लेटों के जारी कार्य का भी जायजा लिया और संबधित कंपनी को इस कार्य में तेजी लाने के लिए कहा। इस बैठको में पी आर टी सी के चेयरमैन  रणजीत सिंह बालियां,परिवहन विभाग के सचिव  मनदीप सिंह,पी आर टी सी के एम डी  डी पी एस खरबंदा,  हरमेल सिंह और अतिरिक्त निदेशक परिवहन  जरनैल सिंह  के अतिरिक्त पंजाब रोडवेज और पी आर टी सी के सभी जनरल मैनेजर ओैर जिला परिवहन अधिकारी शामिल थे।