5 Dariya News

इंडो ग्लोबल कालेजि़ज के छात्रों ने पुशपा गुजराल साईस सिटी में हुए राष्ट्रीय मुकाबलें में विजय प्राप्त की

देश भर की विद्यक संस्थाओं की 60 टीमों को धूल चटाकर ट्राफी व 7000 रुपए का नकद इनाम जीता

5 Dariya News

एस.ए.एस. नगर (मोहाली) 31-Mar-2018

इंडो ग्लोबल ग्रुप आफ कालेजि़ज के कम्पयूटर साईस विभाग के तीन छात्रों प्रिंस कुमार, शांती राम तिवाड़ी व मनी ओझा ने पुशपा गुजराल साईस सिटी, कपूरथला में हुए राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलें में दूसरा स्थान प्राप्त करके ग्रुप का नाम रौशन किया है। बतानेयोग्य है कि नैशनल कौंसल आफ साईस मियूजीयम, भारत सरकार द्वारा इनोवेशन हायू प्रोजैक्ट सैटअप अंतर्गत इनो टैक 2018 के बैनर तले करवाए गए राष्ट्रीय मुकाबलें में देश भर की विद्यक संस्थाओं से 60 टीमों ने हिस्सा लिया था। जिसमें इन तीनों छात्रों ने ई कामर्स में सकेयूरिटी लेयर नवेकला तुजुर्बे में अन्य प्रतियोगियों को धूल चटाकर ट्राफी व सात हज़ार के नकद इनाम पर अपना कब्जा किया। इस मौके पर पुशपा गुजराल साईस सिटी के डायरैक्टर आई ए एस मोहम्मद ने इस तुजुर्बे की प्रशंसा की। इंडो ग्लोबल कालेजि़ज के चेयरमैन सुखदेव सिंगला ने इस प्राप्ति के लिए तीनों छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय स्तर की विद्यक संस्थाओं के तकनीकी मुकाबलों में स्थान प्राप्त करना का गर्व की बात है। उन्होनें कहा कि इस प्राप्ति ने यह सिद्ध कर दिया है कि इंडो ग्लोबल गु्रप अपने छात्रों को बेहतरीन शिक्षा के साथ-साथ प्रैक्टीकल शिक्षा भी दे रहा है, जिसका परिणामसरूप हमारे छात्र राष्ट्रीय स्तर के मुकाबलों में प्रथम स्थानों पर नज़र आ रहे है। इस मौकेपर सी ई ओ मानव सिंगला ने भी विजेता छात्रों को बधाई दी।