5 Dariya News

बाली भगत ने रायपुर-दोमाना के सूरे चक्क में निःशुल्क आंखों के शिविर का उद्घाटन किया

सरकार विश्व स्वास्थ्य दिवस पर गरीबों के लिए राज्य स्तरीय निशुल्क चिकित्सा/जागरूकता शिविर आयोजित करेगी

5 Dariya News

जम्मू 31-Mar-2018

7 अप्रैल को मनाये जाने वाले विश्व स्वास्थ्य दिवस-2018 को दर्शाने हेतु स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा विभाग लोगों विषेशकर ग्रामीण तथा दूर दराज़ के क्षेत्रों में रहने वाले लोगों को स्वास्थ्य, विभिन्न रोगों तथा बचाव उपायों के बारे में शिक्षित करने हेतु राज्य स्तरीय जागरूकता अभियान शुरू करेगी।इस अवसर पर विभाग कुछ विश्वसनीय सामाजिक/धार्मिक संगठनों/ एनजीओ के सहयोग से इन क्षेत्रों में रहने वाले गरीबों के लाभ हेतु ब्लाक स्तर पर राज्यभर में निःशुल्क जागरूकता सहज चिकित्सा शिविरों का आयोजन करेंगे।स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बाली भगत ने यह बात आज रायपुर-दोमाना निर्वाचन क्षेत्र के सूरे चक्क में स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से एक एनजीओ तवी वेल्फेयर सोसाईटी द्वारा आयोजित आंखों के शिविर के उद्घाटन के उपरांत बनाई।इस मानवता कार्य के लिए तवी बेल्फेयर सोसाईटी की सराहना करते हुए मंत्री ने कहा कि यह समाज विभिन्न क्षेत्रों में पिछले दो दशकों से गरीबों को सेवाएं प्रदान करता आ रहा है। उन्होंने कहा कि सरकार इस तरह की संस्थाओं की सहायता हेतु वचनबद्ध है और आवश्यक समर्थन देने के लिए सभी प्रयास करेगी।