5 Dariya News

बाली भगत ने यूएचसी का औचक निरीक्षण किया, 3 डाक्टरों, 20 पैरामेडिक्स के निलंबन के आदेश दिये

गैर हाजिरों के विरूद्ध सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी, स्वास्थ्य संस्थानों में समय की पाबंदी बनाये रखने पर बल दिया

5 Dariya News

जम्मू 31-Mar-2018

स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा मंत्री बाली भगत ने स्वास्थ्य विभाग में गैर हाजिरों के विरूद्ध कडी कार्रवाई करते हुए आज अपने औचक निरीक्षण के दौरान जम्मू शहर में 5 शहरी स्वास्थ्य केन्द्रों के 23 कर्मचारियों ( 3 डाक्टरों और 20 पैरामेडिक्स सहित) के निलंबन के आदेश जारी किये।मंत्री ने यूएचसी भगवती नगर, तालाब तिल्लों, लोअर रूपनगर, अप्पर रूप नगर तथा जानीपुर क्षेत्रों का औचक निरीक्षण किया जिनमें उन्होंने इन डाक्टरों तथा पैरामेडिक्स को अपने कार्य के दौरान अनुपस्थित पाया तथा तत्काल उन्हें निलंबित करने के आदेश दिये।स्थिति का कड़ा संज्ञान लेते हुए मंत्री ने कहा कि सरकार कर्मचारियों के वेतन पर अधिक मात्रा में राशि खर्च करती है तथा अपेक्षा रखती है कि ये अपने कार्य को सर्म्पणभाव से करेगे। उन्होंने कहा कि किसी भी अधिकारी या कर्मचारी की लापरवाही को सहन नही किया जायेगा तथा सरकार इनके विरूद्ध कडी कार्रवाई करेगी। उन्होंने संस्थानों के प्रमुखों पर सभी कर्मचारियों की उपस्थिति की निगरानी तथा नियमित आधार पर उनकी समय की पाबंदी को सुनिश्चित करने तथा मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने पर बल दिया।इसी बीच मंत्री ने स्वास्थ्य सेवा निदेशक तथा सभी जिलों के सम्बंधित सीएमओ को स्वास्थ्य संस्थानों में समय की पाबंदी को सुनिश्चित करने हेतु इनका नियमित आधार पर निरीक्षण करने के निर्देश दिये।उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य सेवा सरकार की प्राथमिकता है तथा जमीनी स्तर पर बेहतर आपूर्ति प्रणाली को सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रयास किये जायेगे।