5 Dariya News

कविन्द्र गुप्ता, इमरान रजा अंसारी ने गैस्ट हाउस का नींव पत्थर रखा, 2 दिवसीय ‘‘टेकनोवेशन-2018’’ का उदघाटन किया  

इमरान रजा अंसारी ने रोजगार बढ़ाने हेतु युवाओं को कौशल प्रदान करने पर बल दिया

5 Dariya News

जम्मू 29-Mar-2018

सूचना प्रौद्योगिकी, तकनीकी शिक्षा, युवा सेवा एवं खेल मंत्री इमरान रजा अंसारी ने राज्य में नये रोजगार के अवसरों को बढ़ाने हेतु युवाओं को कौशल प्रदान करने के लिए नये कदम उठाने की आवश्यकता पर बल दिया।इमरान अंसारी ने जम्मू व कश्मीर विधानसभा अध्यक्ष कविन्द्र गुप्ता के साथ आज गवर्नमैंट पॉलिटेकनीक कालेज जम्मू में नये गैस्ट हाउस भवन का नींव पत्थर रखा।सम्बंधितों ने बताया कि गैस्ट हाउस भवन का निर्माण कार्य लोक निर्माण विभाग जम्मू द्वारा 82.35 लाख रु. की अनुमानित लागत से पूरा किया जा रहा है।यह बताया गया कि भवन की नींव 2060 सिक्योर फीट की है तथा इस भवन में डैसिंग, डायनिंग हॉल, लॉबी, किचन आदि के साथ बैडरूम होंगे।अंसारी ने सम्बंधितों को निर्माण कार्य में गति लाने के अतिरिक्त इस परियोजना को निर्धारित समय सीमा के भीतर पूरा करने के निर्देश दिये।मंत्री ने अध्यक्ष के साथ गवर्नमैंट पॉलिटेकनीक कालेज जम्मू द्वारा आयोजित 2 दिवसीय टेकनोवेशन-2018 महोत्सव का उदघाटन भी किया।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए अंसारी ने युवाओ से आग्रह किया कि वे शिक्षा के साथ साथ कौशल विकास को भी अपनाएं जिससे उन्हें नौकरी पाने और आजीविका कमाने के अतिरिक्त दुसरों को रोजगार देने में यकीनन सहायता होगी। अंसारी ने छात्रों को आश्वासन दिया कि उनके लिए बुनियादी ढांचा तथा उपकरण प्राथमिक तौर पर उपलब्ध रहेंगे।इस अवसर पर सम्बोधित करते हुए कविन्द्र गुप्ता ने छात्रों को कौशल विकास पाठयक्रमों में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि केन्द्र के कौशल भारत कार्यक्रम का उददेश्य प्रतिभाशाली युवाओं के विकास हेतु अवसरों को बढ़ाना है।तकनीकी शिक्षा आयुक्त सचिव हिलाल अहमद परे, गवर्नमैंट पॉलिटेकनीक कालेज जम्मू के प्रिंसिपल अरूण बनगोत्रा, तकनीकी शिक्षा निदेशक शबनम कामली, पंजाब कालेजों के सिटी ग्रुप निदेशक डॉ. जी.डी. कालरा, विभिन्न कालेजों के पिंरसिपल, शिक्षक तथा छात्र इस अवसर पर उपस्थित थे।