5 Dariya News

कोहाड़ द्वारा सभी वाहनों पर रिफलैक्टर लगाने के निर्देश

5 दरिया न्यूज

चंडीगढ़ 08-Jan-2014

पंजाब के परिवहन मंत्री अजीत सिंह कोहाड़ ने राज्य में सड़क हादसों में बेवक्त जा रही जानों को गंभीरता से लेते हुये बिना लाईट वाले सभी वाहनों पर रिफलैक्टर लगाने के निर्देश दिये हैं। सड़क हादसों को रोकने की आवश्यकता पर जोर देते हुए स. कोहाड़ ने सभी जिलों के परिवहन अधिकारियों एवं अन्य संबंधित अधिकारियों को धुंध दौरान सभी वाहनों पर रिफलैक्टर लगाने हेतू यकीनी बनाने को कहा है। उन्होंने कहा कि ट्रैक्टर-ट्राली,रेहड़ी, रिक्शा, साईकिल आदि जिनके आगे पीछे लाईटें नहीं है उनपर लाल रंग के रिफलैक्टर लगाने से हादसों को काफी हद तक घटाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि वाहनों पर रिफलैक्टर ना लगे होने के कारण रात को आगे से तेज़ रोशनी वाले वाहनों के आने के  कारण इनका पता नही चलता जिस करके आम तौर पर हादसे घटित हो जाते हैं। इन कारणों से जानी व माली नुकसान होता है। स. कोहाड़ ने लोगों को भी अपने वाहनों पर रिफलैक्टर लगाने की अपील कही है। उन्होंने कहा कि कुछ हादसों को हम मार्ग नियमों की पालना करके कम कर सकते हैं।